बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का ऐलान: दो चरणों में होगा मतदान, 14 नवंबर को मतगणना — मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने दी पूरी जानकारी

News Desk:

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का शेड्यूल आज औपचारिक रूप से घोषित कर दिया गया। सोमवार को निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने चुनाव से जुड़ी सभी प्रमुख तारीखें और दिशा-निर्देश साझा किए। इस बार बिहार विधानसभा की 243 सीटों पर होने वाला चुनाव दो चरणों में संपन्न कराया जाएगा — जो राज्य के इतिहास में पहली बार है।

चुनाव की तारीखें

  • पहला चरण: 6 नवंबर 2025 — कुल 121 सीटों पर मतदान
  • दूसरा चरण: 11 नवंबर 2025 — कुल 122 सीटों पर मतदान
  • मतगणना: 14 नवंबर 2025

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि आयोग ने इस बार पूरे राज्य में व्यापक समीक्षा और तैयारियों के बाद चुनाव कार्यक्रम तय किया है। चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष और पारदर्शी ढंग से कराने की पूरी तैयारी की गई है।

बिहार की राजनीतिक तस्वीर

  • कुल विधानसभा सीटें: 243 सामान्य सीटें: 203 अनुसूचित जाति (SC) सीटें: 38 अनुसूचित जनजाति (ST) सीटें: 2
  • कुल मतदाता: 7 करोड़ 43 लाख
  • प्रथम बार वोट देने वाले मतदाता: 14 लाख

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में SIR प्रक्रिया (Systematic Information Revision) सफलतापूर्वक पूरी की गई है, जिसके बाद 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित कर दी गई।

मतदान केंद्रों पर नई व्यवस्था

  • इस बार किसी भी पोलिंग स्टेशन पर 1200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे।
  • इससे पोलिंग बूथों की संख्या बढ़ेगी, ताकि भीड़ और अव्यवस्था से बचा जा सके।
  • हर पोलिंग स्टेशन पर 100 प्रतिशत वेबकास्टिंग की व्यवस्था रहेगी, जिससे निर्वाचन अधिकारी रीयल-टाइम निगरानी रख सकेंगे।
  • मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता के लिए पोस्टल बैलेट की गिनती दूसरे राउंड शुरू होने से पहले ही पूरी कर ली जाएगी।

टेक्नोलॉजी और पारदर्शिता पर जोर

ज्ञानेश कुमार ने बताया कि इस बार चुनाव आयोग ने “डिजिटल नेटवर्क वन प्लेटफॉर्म” तैयार किया है, जिसमें सभी ऐप्स और तकनीकी सुविधाओं को एकीकृत किया गया है। इससे मतदाताओं, अधिकारियों और प्रत्याशियों — तीनों के लिए प्रक्रिया सरल हो जाएगी।

उन्होंने कहा कि अब प्रत्याशी अपना सहायता केंद्र मतदान केंद्र से 100 मीटर के भीतर स्थापित कर सकेंगे। साथ ही, प्रत्याशियों के फोटो अब रंगीन (कलर) और बड़े फ़ॉन्ट में होंगे, ताकि मतदाताओं को पहचानने में आसानी हो।

मतदान केंद्रों पर मोबाइल नियम

चुनाव आयोग ने इस बार मोबाइल प्रतिबंध को लेकर भी नया नियम लागू किया है। सभी मतदाताओं को मतदान केंद्र पर प्रवेश करते समय अपना मोबाइल फोन जमा करना होगा और मतदान के बाद ही वापस मिलेगा। आयोग ने कहा कि यह कदम मतदान की गोपनीयता और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए जरूरी है।

BLO को विशेष सम्मान

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने सभी बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) को उनके योगदान के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा, जैसे वैशाली ने दुनिया को लोकतंत्र का रास्ता दिखाया, वैसे ही हमारे BLO देशभर में शुद्ध और पारदर्शी लोकतंत्र का रास्ता दिखा रहे हैं।”

ज्ञानेश कुमार ने सभी BLO का अभिनंदन तालियों से किया और उनके साथ समूह फोटोग्राफी भी कराई। उन्होंने अपने संबोधन में भोजपुरी और मैथिली भाषा में मतदाताओं का स्वागत किया और बिहार की बहुभाषिक संस्कृति को सलाम किया।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त का संदेश

ज्ञानेश कुमार ने कहा बिहार के मतदाता हमेशा लोकतंत्र को मजबूत करने में अग्रणी रहे हैं। इस बार भी हम उम्मीद करते हैं कि बिहार सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत के साथ देश को उदाहरण देगा। हमारा लक्ष्य है कि हर मतदाता बिना भय और दबाव के, पूर्ण स्वतंत्रता से अपना मताधिकार प्रयोग करे।

चुनाव आयोग की तैयारी

निर्वाचन आयोग ने सभी राजनीतिक दलों, जिलाधिकारियों और पुलिस प्रशासन के साथ बैठकर कुल सुरक्षा और प्रबंधन की विस्तृत योजना तैयार की है। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की जाएगी।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने अंत में कहा कि बिहार से जो नई व्यवस्थाएं शुरू की जा रही हैं, उन्हें भविष्य में देशभर में लागू किया जाएगा ताकि चुनाव प्रक्रिया और अधिक पारदर्शी व तकनीकी रूप से मजबूत बन सके।

Leave a Comment

[democracy id="1"]