Rishabh Pant Birthday: जन्मदिन पर बद्रीनाथ पहुंचे ऋषभ पंत, फैन्स के साथ खिंचवाई फोटो

न्यूज डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। जन्मदिन से ठीक पहले मंगलवार को वह बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में दर्शन करने पहुंच गए। एक्सीडेंट के बाद रिकवरी पर चल रहे ऋषभ पंत को देखकर क्रिकेट फैन्स जोश में आ गए हैं। काफी समय से पैर में पट्टी और प्लास्टर बांधकर धीरे-धीरे चल रहे ऋषभ अब पूरी तरह ठीक दिख रहे हैं और वह सीढ़ियों पर भी आराम से चलते नजर आए। जन्मदिन के मौके पर ऋषभ ने बदरी विशाल का जयकारा भी लगाया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ऋषभ पंत मंगलवार को रुद्रप्रयाग पहुंचे और केदारनाथ के दर्शन किए। इससे पहले वह बद्रीनाथ गए और वहां भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। इस दौरान क्रिकेट फैन्स और अन्य लोगों ने ऋषभ पंत के साथ फोटो भी खिंचवाई। ऋषभ भी पहले से काफी बेहतर और आराम में दिखे।  इसके बाद वह हेलिकॉप्टर से केदारनाथ धाम पहुंचे। यहां तीर्थ पुराहितों ने ऋषभ का जोरदार स्वागत किया। बीकेटीसी की ओर से ऋषभ पंत को भगवान बदरी विशाल का प्रसाद, तुलसी माला और अंगवस्त्र भेंट किया गया है। इस दौरान सैकड़ों फैन्स ने भी उनसे मिलने और फोटो खिंचवाने की कोशिश की। ऋषभ ने भी उन्हें निराश नहीं किया और लोगों के साथ खूब फोटो खिंचवाए। ऋषभ के सीढ़िया चढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है क्योंकि अब वह काफी हद तक रिकवर कर चुके हैं।

बता दें कि ऋषभ पंत उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के मूल निवासी हैं। अब उनका परिवार हरिद्वार में रहा है। इसी साल जनवरी महीने भीषण कार हादसे में वह बुरी तरह चोटिल हो गए थे। उसके बाद से वह टीम से बाहर हैं और फिलहाल रिकवरी पर चल रहे हैं। कुछ दिनों पहले तक उनके एक पैर में प्लास्टर बंधा था और छड़ी के सहारे चल रहे थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]