नववर्ष सेलिब्रेट के लिए नेपाल प्रवेश करने वाले भारतीय पर्यटकों का किया गया स्वागत

रिपोर्ट: राहुल पराशर|अररिया

नववर्ष सेलिब्रेट करने के लिए भारतीय सीमा क्षेत्र से हजारों की संख्या में पर्यटक नेपाल की वादी गए। नेपाल की वादी और पहाड़ी शुरू से ही पर्यटकों को आकर्षित करती रही है। यही कारण सीमा क्षेत्र से बढ़ी संख्या में नेपाल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए भारतीय पर्यटक नेपाल की ओर जाते हैं। लेकिन इस बार न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटकों का स्वागत गर्मजोशी के साथ सीमा पार करते ही किया गया।

नववर्ष 2024 के अवसर पर भारत से नेपाल जाने वाले पर्यटकों का नेपाल सीमा मे गिरी फाउण्डेशन की ओर से स्वागत किया गया। गिरी फाउंडेशन के संयोजक अभिषेक गिरी के द्वारा मिठाई खिलाकर मुंह मीठा कराया गया तो नेपाली टोपी पहना कर स्वागत किया। मौके पर मौजूद अभिषेक गिरी ने कहा कि पर्यटन प्रवर्द्धन और दोनों देशों के बीच के सम्बन्ध को और प्रगाढ बनाने के लिए गिरी फाउण्डेशन के द्वारा किया गया। नववर्ष के दिन अपने सहयोगी के साथ नेपाल प्रवेश करने वाले बालक, वृद्ध महिला सहित अन्य सभी उम्र के पर्यटक को शॉल, नेपाली, टोपी, मिठाई से स्वागत कर कोशी प्रदेश के पर्यटकीय क्षेत्र के बारे मे जानकारी कराया।

स्वागत कार्यक्रम में विराटनगर महानगरपालिका वार्ड संख्या 15 के वार्ड अध्यक्ष प्रकाश साह, भारत-नेपाल सामाजिक सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष  राजेश कुमार शर्मा, नेपाली कांग्रेस के युवा नेता मो फैयाज रैन, अबुल खान, समीम मियाँ उर्फ समुल्ला की सहभागिता रही।

Leave a Comment

[democracy id="1"]