सुपौल: प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत वीरपुर में 117 गर्भवती महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण।

रिपोर्ट: नंदकिशोर प्रसाद|वीरपुर

भारत सरकार की नई पहल प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत मंगलवार को अनुमंडल अस्पताल वीरपुर में 117 गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया जिसमें 4 हाई रिस्क गर्भवती महिलाएं शामिल रही। इस अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं को प्रत्येक माह की निश्चित नवीं तारीख को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर उनकी गर्भावस्था के दूसरी और तीसरी तिमाही की अवधि के दौरान गुणवत्तायुक्त प्रसव पूर्व देखभाल प्रदान सुनिश्चित करना है।

अस्पताल के प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया कि आम तौर पर, जब एक महिला गर्भवती होती है तो वह विभिन्न प्रकार की बीमारियों जैसे रक्तचाप, शुगर और हार्मोनल रोगों से ग्रस्त हो जाती हैं । इस योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए अच्छे स्वास्थ्य और स्वतंत्र जांच प्रदान करने के साथ स्वस्थ बच्चे को जन्म देने का प्रयास है। अभियान में लैब टेक्नीशियन शमशेर अली, मोहमद आशिफ हुसैन एनएम पूजा भारती, प्रीति कुमारी, प्रियंका कुमारी, अर्चना कुमारी, कंचन कुमारी आदि सहयोग करते देखी गई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]