रिपोर्ट: राजीव मिश्रा|करजाईन
मकर संक्रांति का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालू पहुंचने लगे। श्रद्धालूओं ने नदी में स्नान कर देवताओं की पूजा की। इस दिन भोजन में खिचड़ी एवं दही-चूड़ा खाया गया। जिले के साथ ही करजाईन बाजार वार्ड नंबर-9 निवासी समाजसेवी हरि राण के द्वारा क्षेत्र के 31 गरीब, निःसहाय, विकलांग, विधवा आदि लोगो को कंबल वितरित किया गया। इस दौरान हरि राण ने बताया कि ठंड के मौसम में लाचार एवं निःसहाय लोगों को कंबल वितरित किया गया है। इस मौके पर उपेंद्र सहनोगिया, महेशानंद देव, सूरज राण सहित अन्य लोग उपस्थित थे।