प्रशासनिक सील के बावजूद चल रहे अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर एसडीएम ने की छापेमारी

रिपोर्ट: राहुल पराशर|अररिया

फारबिसगंज में अवैध रूप से प्रशासनिक सील के बावजूद संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर अनुमंडल प्रशासन ने कार्रवाई की। एसडीएम शैलजा पांडेय और एसडीपीओ खुशरू सिराज की अगुवाई में आधा दर्जन से अधिक अल्ट्रासाउंड सेंटर पर नरपतगंज पीएचसी प्रभारी के साथ छापेमारी की गई। जिसमे अनुमंडल प्रशासन ने कई खामियां पाई। पिछले बार प्रशासनिक सील के बावजूद कई अल्ट्रासाउंड सेंटर को संचालित पाया गया। संचालकों द्वारा सील तोड़कर संचालन किए जाने पर एसडीएम गरम हो गई और फिर से अवैध रूप से संचालित अल्ट्रा साउंड सेंटर को सील किया गया। गुरुवार को अचानक हॉस्पिटल रोड में अवैध रूप से चलाए जा रहे अल्ट्रासाउंड पर को गई छापेमारी से हड़कंप मच गया। एसडीएम शैलजा पांडेय के नेतृत्व में एसडीपीओ और नरपतगंज पीएचसी प्रभारी और स्वास्थ्य विभागों के कर्मचारियों ने यह छापेमारी की। छापेमारी से अवैध ढंग से संचालित कई अल्ट्रासाउंड संचालक कार्रवाई के डर से बंद कर भाग गए।

मौके पर मौजूद एसडीएम शैलजा पांडेय ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारियों को लगातार सूचना मिल रही थी कि शहर में अवैध रूप से दर्जनों अल्ट्रासाउंड सेंटर चलाये जा रहे हैं। जहां छापेमारी के दौरान कागजात, रेडियोलोजिस्ट के अलावे अन्य बिंदुओं पर जांच की गयी। उन्होंने बताया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालक के द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन जमा नहीं किया गया है। साथ ही पिछली दफा सील किया हुआ अल्ट्रासाउंड सेंटर का सील तोड़कर संचालक के द्वारा संचालित किया जा रहा था। जो गैर कानूनी और उनके बढ़े मंसूबे को दर्शाता है। उन्होंने ऐसे अल्ट्रासाउंड सेंटर के रद्दीकरण की अनुशंसा के साथ कानूनी कार्रवाई की बात कही। उन्होंने कार्रवाई को लेकर कहा कि जिला से इस संबंध में पत्र आया था, जिसके आलोक में यह कार्रवाई की गई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]