फील्ड मैनेजर ने ही दोस्त के साथ मिलकर रची कलेक्शन राशि लूट की साजिश, दोनों गिरफ्तार

रिपोर्ट: राहुल पराशर|अररिया

जिला के ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के मुमताज चौक के पास दो दिन पहले भारत फाइनेंस लिमिटेड नमक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड मैनेजर से 1.45 लाख रूपये लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। भारत फाइनेंस लिमिटेड नमक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड मैनेजर रानीगंज थाना क्षेत्र के हिंगना गांव निवासी 25 वर्षीय गुरुदेव पासवान पिता दिनेश पासवान ने कलेक्शन किए हुए रकम गबन करने के उद्देश्य से लूट की साजिश रची थी। लूट की इस साजिश में फील्ड मैनेजर ने अपने ही गांव के अपने एक साथी 22 वर्षीय मुकेश पासवान पिता मनोज पासवान को शामिल किया था। पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान का सहारा लेते हुए वैज्ञानिक तथ्यों के आधार पर खुलासा कर लिया।

मामले में पुलिस ने भारत फाइनेंस लिमिटेड नमक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड मैनेजर गुरुदेव पासवान और उनके सहयोगी मुकेश पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों के निशानदेही पर लूटी गई राशि में से 87 हजार 860 रूपये बरामद कर लिए हैं। वहीं साजिश में शामिल दोनों के मोबाइल और दो मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है। मामले को लेकर अररिया जिला पुलिस की ओर से जारी रिलीज में जानकारी दी गई कि 29 जनवरी की रात साढ़े दस बजे ताराबाड़ी थानाध्यक्ष को फोन पर भारत फाइनेंस लिमिटेड नमक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के फील्ड मैनेजर गुरुदेव पासवान ने यह सूचना दी कि थाना क्षेत्र के मुमताज चौक के पास बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने शाम सात बजे पिस्तौल के नोंक पर ग्राहकों का कलेक्शन किया हुआ रकम 1 लाख 45 हजार 803 रूपये लूट कर फरार हो गया। जिस पर ताराबाड़ी थानाध्यक्ष ने त्वरित कार्रवाई शुरू की।

वहीं थानाध्यक्ष के द्वारा पूछताछ के क्रम में फील्ड मैनेजर बार बार अपना बयान बदल रहा था। जिसको लेकर मामले की संदिग्ध लगने पर तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया गया। तकनीकी अनुसंधान और जांच के क्रम में फील्ड मैनेजर द्वारा मुकेश पासवान के मोबाइल पर कई बार रिंग करने और दोनों के बीच बातचीत की बात सामने आई। जिसके बाद मोबाइल का लोकेशन भी दोनों का मिला तो पुलिस ने दोनों को हिरासत मेंलेके पूछताछ की तो मामले का खुलासा हो गया। फील्ड मैनेजर ने ग्राहकों से कलेक्शन कर जमा राशि गबन करने के लिए अपने दोस्त के साथ मिलकर लूट की झूठी कहानी रची गई थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों के स्वीकारोक्ति बयान के बाद उसके निशानदेही पर 87 हजार 860 रूपये के साथ दोनों के मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किया।

Leave a Comment