बिहार में नीतीश सरकार ने हासिल किया विश्वास मत, पक्ष में पड़े 129, विपक्ष का वॉक आउट

न्यूज डेस्क:

सियासी खींचातानी के बीच आखिरकार सोमवार को बिहार में नीतीश कुमार की सरकार ने विश्वास मत हासिल करने में सफलता हासिल कर ली। इस दौरान जहां NDA सरकार के पक्ष में कुल 129 मत पड़े, वहीं विपक्ष ने वॉक आउट कर दिया। विश्वास मत को लेकर एनडीए और महागठबंधन दोनों ओर से नए सरकार गठन के बाद से ही काफी खींचातानी चल रही थी। लेकिन खींचातानी के बावजूद आखिरकार नीतीश सरकार विश्वास मत हासिल करने में सफल रही।

वहीं इससे पूर्व स्पीकर अवध बिहारी चौधरी को अविश्वास प्रस्ताव के जरिये हटाने के लिए वोटिंग करवाया गया। हालांकि आरजेडी ने बीजेपी के तीन और जेडीयू के पांच विधायकों को अपने पाले में कर उन्हें सदन से अनुपस्थित करने का चक्रव्यूह रचा था, लेकिन एनडीए को इसकी भनक लगते ही एनडीए ने भी अपना चक्रव्यूह रचना शुरू कर दिया था। जिसका नतीजा हुआ कि सदन में विधानसभा स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने के समय एनडीए के पांच विधायक कम थे, जिसके बाद एनडीए ने आरजेडी के भी तीन विधायकों को अपने पाले में कर लिया और 125 मत पाकर एनडीए ने पासा पलट दिया। इसके बाद सत्ता पक्ष के चार और विधायक सदन में पहुंच गए। बावजूद जेडीयू के एक विधायक दिलीप राय सदन से नदारद रहे। विधानसभा स्पीकर अवध बिहारी चौधरी की कुर्सी जाने के बाद विपक्ष ने सदन से वॉक आउट कर दिया और नीतीश सरकार 129 मत हासिल कर विश्वास मत हासिल करने में सफल रही। जिसमें आरजेडी के तीन विधायकों ने क्रॉस वोटिंग किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]