Job Camp: सुपौल में 22 फरवरी को होगा जॉब कैम्प का आयोजन, युवाओं के लिए रोजगार का होगा बेहतर मौका

न्यूज़ डेस्क सुपौल:

नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। यदि आप सुपौल जिले के रहने वाले हैं और रोजगार की तलाश कर रहे हैं, तो आपकी यह तलाश जल्द ही खत्म होने वाली है। दरअसल, श्रम संसाधन विभाग द्वारा जिला नियोजनालय, सुपौल, संयुक श्रम भवन आईटीआई कैंपस सुपौल के प्रांगण में 22 फरवरी 2024 गुरुवार को नियोजन सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 18 वर्ष से 35 वर्ष तक उम्र के अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। इस दिन सुबह 10.00 बजे से लेकर शाम के 04.00 बजे तक इच्छुक अभ्यर्थी नियोजक से जॉब के विषय में जानकारी प्राप्त कर अपना आवेदन और बायोडाटा जमा कर सकते हैं। इसमें 50 अभ्यर्थियों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।

ये है कंपनी और जॉब की पूरी जानकारी

AGILE SCEURTY FORCE PVT.LTD, FUSION MICROFINANCE LTD, G.S. MOTORS, PRABHA AUTO EICHER, IDFC FIRST BHARAT LTD कंपनी के द्वारा Security Guard, Relationship Officer, Sales Executive पद पर नौकरी देगी। शैक्षणिक योग्यता 9वीं, 10वीं, 12वीं या उससे अधिक है। जॉब कैंप से संबंधित जानकारी लेने के लिए अभ्यर्थी जिला नियोजनालय से संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]