



न्यूज डेस्क सुपौल:
सुपौल जिले के करजाईन थाना क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध बायसी काली मंदिर में मंगलवार देर रात अज्ञात चोरों ने सेंध लगा दी। चोरों ने मंदिर का मुख्य दरवाजा तोड़कर दो दानपेटी, काली माता की चांदी की मुकुट और सोने की टिकली चोरी कर ली।
सुबह पूजा करने पहुंचे पुजारी को मिली चोरी की सूचना
मंदिर के पुजारी नवीन पाठक ने बताया कि जब वे बुधवार सुबह मंदिर पहुंचे तो मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ था। मंदिर के अंदर जाने पर उन्होंने पाया कि दानपेटियां गायब थीं और मूर्ति से आभूषण भी उतारे जा चुके थे। घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने पूजा समिति को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस को जानकारी दी गई।

सीसीटीवी में कैद हुई चोरी की वारदात
सूचना मिलते ही करजाईन थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें देखा गया कि दो अज्ञात चोर रात के अंधेरे में मंदिर का ताला तोड़कर अंदर घुसे। उन्होंने दानपेटी और आभूषण उठाए और मंदिर से लगभग सौ मीटर दूर नहर किनारे दानपेटी को तोड़कर उसमें रखे पैसे निकाल लिए।
करीब दो लाख की चोरी, स्थानीय लोग आक्रोशित
पूजा समिति के अध्यक्ष तारानंद यादव ने बताया कि चोरी की घटना से मंदिर समिति और स्थानीय लोग बेहद आहत हैं। अनुमान है कि दानपेटी और आभूषणों की कुल कीमत डेढ़ से दो लाख रुपये के करीब है। ग्रामीणों ने पुलिस से जल्द से जल्द चोरों की गिरफ्तारी और सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।
पुलिस जांच में जुटी, जल्द खुलासा करने का दावा
करजाईन थाना पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है। थानाध्यक्ष लालजी प्रसाद ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान की जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार कर चोरी गए सामान को बरामद कर लिया जाएगा।