News Desk Supaul:
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के तहत सुपौल जिले में शुक्रवार को नामांकन का पांचवां दिन अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण रहा, लेकिन कुछ सीटों पर हलचल देखी गई। जिले के निर्मली, छातापुर और पिपरा विधानसभा क्षेत्रों से कुल पांच उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए। वहीं सुपौल और त्रिवेणीगंज सीटों से शुक्रवार को भी किसी ने नामांकन नहीं किया।
निर्मली विधानसभा सीट से जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार सह प्रमुख रामप्रवेश कुमार यादव ने निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम धीरज कुमार सिन्हा के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव अब निश्चित है। जनता इस बार जात-पात से ऊपर उठकर मुद्दों के आधार पर अपने प्रतिनिधि का चुनाव करेगी। हमें एक नया बिहार बनाना है, जहां शिक्षा, रोजगार और विकास प्राथमिकता हो।
इसी क्रम में छातापुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार दीपक कुमार ने अपना नामांकन दाखिल किया, जबकि पिपरा सीट से जन संभावना पार्टी की अंजु कुमारी, समता पार्टी के त्रिभुवन कुमार और एक निर्दलीय उम्मीदवार राकेश रोशन ने नामांकन पत्र प्रस्तुत किया।
त्रिवेणीगंज से अब तक एक भी उम्मीदवार ने नहीं किया नामांकन
नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन तक त्रिवेणीगंज विधानसभा क्षेत्र से किसी भी उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। सुपौल सीट से भी शुक्रवार को किसी ने पर्चा नहीं भरा। दोनों क्षेत्रों में अभी सियासी गणित और टिकट बंटवारे को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है।
जदयू-भाजपा में पुराने प्रत्याशी बरकरार
साल 2020 के विधानसभा चुनाव में सुपौल जिले की पांच में से चार सीटें जदयू और एक सीट भाजपा के खाते में गई थीं। इस बार भी एनडीए ने लगभग वही रणनीति अपनाई है।
- जदयू ने सुपौल, निर्मली और पिपरा सीट से मौजूदा विधायकों को फिर से मौका दिया है।
- भाजपा ने छातापुर से अपने विधायक और मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू पर भरोसा जताते हुए उन्हें पुनः उम्मीदवार बनाया है।
हालांकि, त्रिवेणीगंज से मौजूदा जदयू विधायक वीणा भारती को टिकट नहीं दिया गया है। पार्टी ने इस बार प्रखंड अध्यक्ष सोनम रानी सरदार को प्रत्याशी बनाया है।
जनसुराज और अन्य दलों की तैयारी
जनसुराज पार्टी की ओर से छातापुर को छोड़कर सुपौल जिले की अन्य चार सीटों के लिए प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। वहीं इंडी गठबंधन (राजद-कांग्रेस-माले) की ओर से अब तक उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा नहीं की गई है।
छातापुर बनी हॉट सीट
सुपौल जिले की सबसे चर्चित और हॉट सीट इस बार छातापुर विधानसभा क्षेत्र बनी हुई है। इस सीट पर वीआईपी नेता संजीव मिश्रा तथा पूर्व आईआरएस अधिकारी और राजद नेता बैद्यनाथ मेहता के बीच टिकट को लेकर जोरदार खींचतान जारी है। संजीव मिश्रा ने शनिवार को नामांकन की घोषणा कर दी थी, जबकि बैद्यनाथ मेहता के समर्थक भी लगातार सोशल मीडिया पर टिकट की दावेदारी को लेकर सक्रिय हैं। दोनों ही नेता फिलहाल पटना में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
नामांकन की प्रक्रिया जारी
जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, नामांकन की प्रक्रिया 20 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इसके बाद 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और 23 अक्टूबर तक उम्मीदवार नाम वापस ले सकेंगे। सुपौल जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर मतदान 9 नवंबर 2025 को होगा।







