नीरज कुमार/बेगूसराय: बिहार में केले की बागवानी किसान लंबे अर्से से करते आ रहे हैं. हालांकि केला उत्पादन के मामले में भागलपुर की अपनी एक अलग पहचान है. यहां बड़े पैमाने पर केले कर बागवानी किसान करते है. अब इस लिस्ट में बेगूसराय का नाम भी जुड़ने वाला है. उद्यान विभाग बेगूसराय में भी केला की बागवानी के लिए किसानों को प्रोतसाहित करना शुरू कर दिया है. उद्यान विभाग ने पहली बार 125 हेक्टेयर में केले की बागवानी कराने का निर्णय लिया है. खास बात यह है कि किसानों को केले की बागवानी करने पर विभाग अनुदान भी उपलब्ध कराएगा. बेगूसराय में खेती का ट्रेंड भी बदला है और किसान अधिक मुनाफा देने वाला फसल हीं लगाना चाहते हैं. केला की बागवानी किसानों के लिए बेहतर विकल्प साबित हो सकता है. किसानों की बढ़ती रुचि को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्यान योजना के तहत 50 हेक्टेयर और प्रधानमंत्री उद्यान योजना के तहत 74 हेक्टेयर में केला की बागवानी कराने का का लक्ष्य निर्धारित है. दोनों योजना में केला की बागवानी करने पर किसानों को 75 फीसदी तक अनुदान भी मिलेगा.
बेगूसराय में बागवानी मिशन पर काम कर रहे यशवंत कुमार ने बताया कि केले की बागवानी पर किसानों को 75 प्रतिशत तक अनुदान दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय बागवानी मिशन और राज्य सरकार की ओर से केले की बागवानी को लेकर समय-समय पर प्रशिक्षण भी उपलब्ध कराते हैं. यशवंत कुमार ने बताया कि केला की प्रति हेक्टेयर बागवानी करने पर 1.25 लाख तक खर्च आता है. वहीं उद्यान विभाग की ओर से 62,500 रूपए अनुदान दिया जाता है. वहीं पहले साल किसानों को 46 हज़ार रूपए उनके खाते में भेजी जाती है. जबकि दूसरे साल फल अगर 75 फ़ीसदी खेत में लगा होता है तो शेष राशि भी किसानों को मिल जाता है. उद्यान विभाग के मुताबिक किसानों को 3086 पौधे प्रति हेक्टेयर लगाना होता है और इसे लगाने में किसानों को सिर्फ 7 हज़ार 96 रूपए खर्च करना होता है.
.
FIRST PUBLISHED : August 12, 2023, 17:38 IST