सुपौल: राघोपुर में मंगलवार की रात्रि हुई अगलगी में नगदी, जेवरात, सामान व कागजात सहित करोड़ों रुपये का हुआ नुकसान, डेढ़ घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ी, सात घंटे बाद आग पर पाया गया काबू

न्यूज डेस्क सुपौल: राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत सिमराही वार्ड 12 स्थित न्यू मार्केट में मंगलवार की रात्रि करीब साढ़े 9 बजे एक गैराज में आग लगने से अफरा तफरी का माहौल बन गया। कुछ ही समय बाद देखते ही देखते आग पूरी तरह से विकराल रूप ले लिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा घटना की जानकारी राघोपुर थानाध्यक्ष, बीडीओ और सीओ सहित अन्य पदाधिकारी को दिया गया। लेकिन घटना के करीब डेढ़ घंटा तक घटना स्थल पर कोई भी दमकल की गाड़ी नहीं पहुंच सकी। इस क्रम में आग अनिल शर्मा का गैराज सहित उपेंद्र यादव, अरविंद यादव, सुरेन्द्र यादव, रामविलास कुमार का दुकान सहित उसके आवासीय घर जलाकर खाक कर दिया। उसके बाद एक छोटी दमकल गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची लेकिन उसका पानी आग पर कुछ भी असर दिखा नहीं सका। उसके बाद स्थानीय लोगों के द्वारा प्रशासन से बड़ी दमकल गाड़ी बुलाने का मांग किया जाने लगा। इस क्रम में आग शिक्षक सरयुग प्रसाद यादव के दो मंजिला मकान को निशाना बना लिया। जहां आग ने उक्त मकान में संचालित बबलू सिंह के मोटर पार्ट्स सह मोबिल की दुकान को अपने आगोश में ले लिया। मोबिल में आग लगने से आग की लपेटे खिड़की भेंटिलेटर से बाहर निकलने लगा। उसके बाद स्थानीय युवाओं के द्वारा दुकान के शटर का ताला तोड़कर किसी तरह दुकान को खोला गया।

वहीं घटना के करीब दो घंटे बाद बीरपुर, त्रिवेणीगंज, पिपरा से पांच छोटी और चार बड़ी दमकल वाहन बुलाया गया। जहां सभी दमकल की गाड़ी के द्वारा एक साथ आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा। उसके बाद करीब तीन घंटे तक काफी मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों के द्वारा आग पर काबू पाया गया। हालांकि फिर भी आग अंदर ही अंदर सुलग रहा था जिसे दमकल कर्मियों से अपने अथक प्रयास से सुबह के 4 बजे तक में बुझाने में कामयाब रहे।

आग बुझाते हुए दमकल कर्मी

वहीं जानकारी देते गृहस्वामी उपेंद्र प्रसाद यादव ने बताया की इस घटना में आग ने उसका करीब नगदी सहित 30 लाख का सामान जला दिया। जिसमें नगद एक लाख 25 हजार रुपया सहित पलंग, कुर्सी, जेवर, ट्रंक सहित, जमीन का कागजात शामिल है। वहीं दुकानदार रामविलास कुमार ने बताया की उसका ऑटो मोटर पार्ट्स के दुकान में रखा कुल 30 लाख रुपया मूल्य का विभिन्न तरह का मोटर पार्ट्स जल गया। दुकानदार उपेंद्र यादव ने बताया की उसके दुकान में रखा 12 लाख का मोटर पार्ट्स का सामान जलकर राख हो गया। दुकानदार अरविंद कुमार यादव ने बताया की उसका चार चक्का मोटर पार्ट्स का दुकान सहित दुकान में रखा करीब 30 लाख से ज्यादा मूल्य का सामान जलकर खाक हो गया। गैराज संचालक अनिल कुमार शर्मा ने बताया की उसके गैराज में रखा 35 हजार नगद सहित दो बैटरी के साथ साथ ढाई लाख का सामान जल गया। पार्ट्स दुकानदार सुरेंद्र यादव ने बताया की इस घटना में उसका काफी नुकसान हुआ है, जिंदगी का सारा कमाई अंखो के सामने अग्नि में स्वाहा हो गया। बताया की उसका भी मोटर पार्ट्स का दुकान था, घटना में एक बुलेट बाइक सहित, दो गैस सिलेंडर, ढाई लाख नगद व जेवरात सहित 34 से 40 लाख का सामान जलकर राख हो गया।

दुकान में रखे सभी सामान जलकर हुआ राख

वहीं मकान मालिक सरयुग प्रसाद साह ने बताया की इस घटना में उसका करीब 50 लाख का छती हुआ है। जिसमें घर का लगभग सभी सामान सहित खिड़की, गेट जल गया साथ ही उसका मकान भी छत्तीग्रस्त हो गया है। वहीं दुकानदार मिथलेश कुमार सिंह उर्फ बबलू सिंह ने बताया की उसका मोटर पार्ट्स दुकान में रखा 10 हजार नगद रुपया सहित, दर्जनों टायर, विभिन्न चार चक्का वाहन का लाखों रुपया का पार्ट्स, डायनमो, शीशा, रबड़, मोबिल, ग्रीस सहित करीब 1.50 करोड़ से अत्यधिक सामान जलकर खाक हो गया।

अगलगी में जला नगदी रुपया

घटना को लेकर जानकारी देते स्थानीय लोगों ने बताया की इतनी बड़ी घटना होने के दो घंटे बाद दमकल की वाहन आना प्रशासन की लापरवाही को दर्शाता है। बताया की यदि समय से दमकल की वाहन घटना स्थल पर पहुंच जाता है इतनी बड़ी घटना घटित नहीं होता। लोगों ने बताया की राघोपुर थाना क्षेत्र में अक्सर इस तरह की घटना घटित होते रहता है। लेकिन राघोपुर में एक भी दमकल का गाड़ी नहीं होना इस क्षेत्र के लोगों के लिए सरकार एवं प्रशासन का उदासीनता है। घटना स्थल पर घटना के समय राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश केसरी, बीडीओ ओम प्रकाश मुस्तैदी से आग पर काबू होने तक डटे रहें लेकिन राघोपुर के प्रभारी सीओ देवकृष्ण कामत और सिमराही नगर का कार्यपालक पदाधिकारी शशिकांत लोगों की सुचना पर भी नहीं पहुंचे।
इस बावत राघोपुर थानाध्यक्ष रजनीश केसरी ने बताया की घटना के सुचना पर दमकल वाहन को बुलाकर आग पर काबू पा लिया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]