रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को लेकर जिले के पिपरा प्रखंड मुख्यालय स्थित टीपीसी भवन में बुधवार को एसडीएम इन्द्रवीर कुमार, बीडीओ सिनेश कुमार, बीएसो विवेकानंद कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के सभी जनवितरण प्रणाली विक्रेताओं और कार्यपालक सहायक काॅमन सर्विस सेंटर संचालकों की अहम बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता एसडीओ इंद्रवीर कुमार ने किया। यह बैठक मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना को गति देने के लिए की गई। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से बचे हुए लाभार्थी को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना में जोड़ा गया है। जिससे प्रत्येक राशनकार्ड धारकों को 5 लाख रुपए तक की मुफ्त इलाज का सुविधा दिया जाएगा। चिन्हित लाभुक अपना अपना आधार कार्ड, राशनकार्ड एवं आधारकार्ड में दर्ज मोबाइल नंबर के साथ अपना कार्ड बनवा सकते हैं। राशनकार्ड में आधार सिडिंग अनिवार्य है जिस लाभुक का नाम आधार से मेच नहीं करता है उनको पहले राशन कार्ड में आधार सिडिंग कराना अनिवार्य है। आयुष्मान कार्ड बनवाने को लेकर आगामी 2 मार्च को विशेष अभियान चलाकर अधिक से अधिक चिन्हित लाभुकों को आयुष्मान कार्ड से आच्छादित किया जाएगा।
बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम इन्द्रवीर कुमार ने 2 मार्च से सभी पीडीएस दुकानों पर पात्र लाभार्थियों का निःशुल्क आयुष्मान बनाने का निर्देश दिया। एसडीओ ने कहा सभी पीडीएस दुकानों पर जिविका सदस्यों, सेविका, सहायिका व आशा के माध्यम से स्थानीय लोगों तक जन आरोग्य योजना के बारे में जानकारी पहुंचाने का निर्देश दिया। कहा गया कि सभी डीलर अपने अपने केंद्र में पंजीकृत सदस्यों को इस प्रकार सूचित कराए कि प्रत्येक दिन लगभग 20 परिवारों के 100 सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सके। बीडीओ सिनेश कुमार ने कहा सभी सीएसी संचालन डीलर के यहां सुबह छः बजे पहुंच जाएंगे आठ बजे से हर हाल में कार्ड बनाना शुरू कर देना है उस दिन बिहार भर में पदाधिकारियों का विजिट भी होगा पिपरा को जिला में नंबर वन बनाना है। अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करना पहली प्राथमिकता होगी। कहा कि डीलर अपने अपने लाभुकों को अधिक से अधिक कार्ड बनवाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोडे। इस कार्य की सफलता के लिए अभी से प्रचार प्रसार में लग जाएं। लोगों को जागरूक करें।
बैठक समापन और धन्यवाद ज्ञापन बीएसओ विवेकानंद कुमार ने किया। बैठक में डीलर संघ अध्यक्ष रामनाथ गुप्ता, सचिव प्रमोद कुमार मंडल, डीलर सीताराम पासवान, ललित पासवान, उमेश कुमार चौधरी, मिथिलेश कुमार, अमर कुमार, दिलीप कुमार चौधरी, बम-बम झा, बद्री नारायण चौधरी सहित दर्जनों की संख्या में सीएसी संचालन मौजूद थे।