सुपौल: छातापुर में तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

तेजस्वी यादव आज छातापुर प्रखंड के कबीर कृपानाथ उच्च प्लस टू विद्यालय हरिहरपुर मैदान में चुनावी सभा को सम्बोधित करने पहुंचे। जहां उनके साथ वीआईपी के सुप्रीमो मुकेश सहनी सांसद मनोज झा भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी चंद्रहास चौपाल के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित किया।

अपने संबोधन में तेजस्वी यादव केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी दी जाएगी, महिलाओ को एक लाख रूपये सालाना सहायता राशि प्रदान की जाएगी। सिलेंडर की कीमत घटकर 500 में की जाएगी। 200 यूनिट बिजली मुफ्त दी जायेगी। कहा हमने बिहार में 17 महीने के दौरान 5 लाख युवाओ को सरकारी नौकरी देने का काम किया है। जाति आधारित जनगणना कराया। आरक्षण की सीमा को बढ़ाकर 75 प्रतिशत किया है। उन्होंने कहा कि देश में अभी सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है। केंद्र सरकार लोगों को धर्म और जात पात की राजनीति में भटकने में लगी हुई है। लेकिन हमलोग मुद्दे की बात करते है। इस मौके पर वीआईपी के मुकेश सहनी और सांसद मनोज झा ने भी जनसभा को संबोधित किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]