न्यूज डेस्क सुपौल:
नगर पंचायत सिमराही के वार्ड नंबर 03 में स्थित नवदुर्गा मंदिर प्रांगण में विजयादशमी के पावन अवसर पर शनिवार की संध्या भव्य रावण दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख प्रशासनिक और सामाजिक हस्तियों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. अजय कुमार झा, प्रखंड विकास पदाधिकारी ओमप्रकाश, अंचल अधिकारी रश्मि प्रिया, कार्यपालक पदाधिकारी वीणा वैशाली, थानाध्यक्ष नवीन कुमार के साथ-साथ राधेश्याम भगत, बिन्दा प्रसाद गुप्ता, गणेश कुमार दास और मंटू पंसारी मौजूद थे। इसके अतिरिक्त स्थानीय ओमशांति केंद्र की बहनों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अधिकारियों द्वारा फीता काटकर किया गया। इसके बाद भगवान श्रीराम के बाल स्वरूप में सजे एक बालक ने अग्नि वाण का संधान कर रावण के विशालकाय पुतले का दहन किया। यह दृश्य उपस्थित सैकड़ों दर्शकों के लिए बेहद आकर्षक और रोमांचक था। रावण दहन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के लिए विशेष रूप से राघोपुर थाना की पुलिस बल तैनात की गई थी, जिसके नेतृत्व में थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने सुरक्षा प्रबंधों की निगरानी की।
आयोजन समिति के संयोजक सतीश कुमार ने बताया कि नवदुर्गा मंदिर प्रांगण में हर वर्ष नवरात्रि के दौरान विभिन्न धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इनमें रामलीला, कुश्ती प्रतियोगिता और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रमुख होते हैं। विजयादशमी के दिन इस धार्मिक माहौल का समापन रावण दहन के साथ किया जाता है, जो क्षेत्र के लोगों के लिए एक प्रमुख आकर्षण होता है। इस आयोजन में सैकड़ों लोग अपनी सहभागिता देते हैं और इसे बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाते हैं।
समिति के अन्य सदस्यों ने भी बताया कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कई दिनों से तैयारियां की जा रही थीं। रावण के पुतले का निर्माण क्षेत्र के कारीगरों द्वारा बड़ी मेहनत से किया गया, जो लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा।