सहरसा: अपने भाई को खेत मे मोबाइल देने गयी लड़की से मनचलों ने किया सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

न्यूज डेस्क सहरसा:

सहरसा जिले के पतरघट थाना क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। दुष्कर्म की घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांव के ही एक आरोपी और पूर्व में भी अपराध की घटना का आरोपी रहे एक बालक को हिरासत में ले लिया। घटना मंगलवार शाम की है। जहां नाबालिग लड़की खेत में काम कर रहे अपने भाई को मोबाइल देने गई थी। वहां से लौटने के दौरान उसे मनचलों ने हवस का शिकार बना लिया।

पीड़िता के पिता ने बताया कि उसकी बेटी यानी पीड़ित अपने भाई को मोबाइल पहुंचाने खेत गयी थी। वहां से वापस घर आने के दौरान एक छोटे नहर के पास दो युवकों ने उसे रोक लिया और उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा। जिसका विरोध लड़की ने किया उसके बाद एक युवक ने दबिया का भय दिखाकर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। वहीं घटना के दौरान ही दूसरा नाबालिग बालक लड़की के साथ छेड़छाड़ करता रहा। घटना के काफी देर बाद जब नाबालिग लड़की देर शाम तक वापस अपने घर नहीं पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। इसी दौरान नाबालिग लड़की घर जाने वाले रास्ते में पड़ने वाले बसबिट्टी में बेसुध पड़ी थी। जिसके बाद परिजन उसे घर लेकर आए। जहां नाबालिग पीड़िता ने परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी। उसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना पतरघट थाना को दी। सूचना पर पहुंची पतरघट थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात शुरू की और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।

दो आरोपी गिरफ्तार

घटना की सूचना पर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने भी मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का जायजा लिया और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किए। वहीं देर रात लगभग तीन बजे पीड़िता और आरोपियों को मेडिकल परीक्षण के लिए सदर अस्पताल लाया गया। इस घटना को लेकर सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। छेड़खानी का विरोध करने पर घटना को अंजाम दिया गया है। दोनों आरोपी को हिरासत में लेकर पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जा रही है। साथ ही आरोपियों को सजा दिलाने के लिए वैज्ञानिक और मेडिकल दोनों विधि से साक्ष्य जुटाया जा रहा है।

जानकारी देते हुए पीड़िता के परिजन ने बताया कि घास काटने के बाद शाम में वह घर आ गई थी। उसके बाद शाम में ही खेत में पटवन कर रहे भाई को उसका मोबाइल देने गई थी। जहां से वापस आने के दौरान आरोपियों ने जबरदस्ती बंसबिट्टी ले जाकर घटना को अंजाम दिया।

परिजनों ने कहा कि घटना के बाद आरोपी के परिजन देख लेने की धमकी दे रहे हैं। इधर सदर अस्पताल में पीड़िता का मेडिकल जांच होने के बाद उसे पुलिस कर्मी अपने साथ बयान के लिए न्यायालय ले गए। जहा पीड़िता का बयान दर्ज कराया जाएगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]