



News Desk supaul:
जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गणपतगंज स्थित विष्णु मंदिर के समीप शुक्रवार को देर शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए और उस पर सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को तुरंत रेफरल अस्पताल राघोपुर लाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बाइक सिमराही की ओर से गणपतगंज की तरफ आ रही थी, जबकि दूसरी बाइक गणपतगंज से सिमराही की दिशा में जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार और अनियंत्रित गति के कारण दोनों वाहनों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की।

रेफरल अस्पताल राघोपुर में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर डॉ. राहुल झा ने बताया कि दुर्घटना में चार लोग घायल अवस्था में लाए गए थे। इनमें से तीन की हालत गंभीर थी, जिन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
हादसे में घायलों की पहचान भपटियाही थानाक्षेत्र अंतर्गत शाहपुर पृथ्वीपट्टी निवासी मो. जब्बार (40 वर्ष), उनकी पत्नी रहीशा खातून (35 वर्ष), उनका पुत्र सिफान (3 वर्ष) व राघोपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत गणपतगंज निवासी सुन्दर सिंह (35 वर्ष) पिता विरेंद्र सिंह के रूप में हुई। इनमें से मो. जब्बार, उनकी पत्नी रहीशा खातून और सुन्दर सिंह की हालत चिंताजनक बताई जा रही है जिसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। वहीं तीन वर्षीय सिफान को मामूली चोट आई है, जिसका इलाज स्थानीय स्तर पर किया गया।
हादसे की खबर मिलते ही घायलों के परिजन अस्पताल पहुंचे। अपनों को इस हालत में देख परिजनों में कोहराम मच गया और अस्पताल का माहौल गमगीन हो गया।