शिक्षक दिवस पर राज्य स्तरीय सम्मान, सुपौल की शिक्षिका नेहा कुमारी को मिला राजकीय पुरस्कार

News Desk Supaul:

शिक्षक दिवस के अवसर पर राजधानी पटना स्थित श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में शिक्षा विभाग की ओर से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस समारोह में प्रदेश के विभिन्न जिलों से चयनित 71 उत्कृष्ट शिक्षकों को राजकीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सभी को मंच पर बुलाकर प्रशस्तिपत्र, स्मृति-चिह्न और ₹30,000 की नकद राशि प्रदान की गई। शिक्षा मंत्री और विभाग के अधिकारियों के द्वारा शिक्षकों को यह सम्मान दिया गया। मंच पर मौजूद शिक्षा मंत्री ने इस अवसर पर शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज की पीढ़ी तेजी से मोबाइल और इंटरनेट की ओर आकर्षित हो रही है। ऐसे में शिक्षकों की यह जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को मोबाइल की लत से बचाएं और उनमें किताबें पढ़ने की अच्छी आदत डालें। उन्होंने विशेष रूप से ‘बैक टू बुक्स’ अभियान को और गति देने का आह्वान किया।

इस सम्मान समारोह में सुपौल जिले के गणपतगंज स्थित हरावत राज उच्च माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका नेहा कुमारी को राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया। नेहा कुमारी की उपलब्धि से न सिर्फ उनका विद्यालय बल्कि पूरे प्रखंड और जिला स्तर पर खुशी और गर्व का माहौल है।

सम्मानित होने के बाद शिक्षिका नेहा कुमारी ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, “मेरे लिए यह क्षण बेहद गर्व का है। पहली बार मुझे यह राजकीय पुरस्कार मिला है। मैं इसे अपने विद्यार्थियों और विद्यालय परिवार को समर्पित करती हूं।” उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने अपने शिक्षण कार्यकाल में कई नवाचार अपनाए हैं। खासकर टीएलएम (Teaching Learning Material) में उनकी विशेष पहचान रही है। बेहतर टीएलएम तैयार करने और उपयोग करने के लिए उन्हें पहले भी सम्मान मिल चुका है। उन्होंने एक ऐसा टीएलएम तैयार किया है जिसके जरिए बच्चे पढ़ाई के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और उसके महत्व को भी समझते हैं। नेहा कुमारी न केवल शैक्षणिक ज्ञान पर जोर देती हैं बल्कि विद्यार्थियों को सामाजिकता, पर्यावरणीय जागरूकता और सकारात्मक सोच की ओर भी प्रेरित करती हैं। यही कारण है कि उनके प्रयासों से विद्यालय का शैक्षिक वातावरण लगातार बेहतर हुआ है।

विद्यालय परिवार की ओर से प्रधानाध्यापक महानंद पांडे ने भी खुशी व्यक्त करते हुए कहा, “यह सम्मान केवल नेहा कुमारी का नहीं बल्कि पूरे विद्यालय और जिले के लिए गौरव का विषय है। वे हमेशा विद्यार्थियों के बीच नई ऊर्जा और सकारात्मक दृष्टिकोण लेकर आती हैं। उनकी मेहनत और लगन का ही नतीजा है कि उन्हें राज्य स्तर पर यह सम्मान मिला है।”

इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक दिलीप कुमार दिनकर, डॉ. पवन कुमार, माधव कुमार, अक्षय कुमार, आशीष कुमार, बच्चन कुमार मंडल, दीपक झा, अशोक कुमार, शिक्षिकाएँ कुमारी रजनी, रोशन कुमारी, सुलेखा कुमारी, शशिबाला कुमारी, नीलू कुमारी, सुनैना कुमारी सहित अन्य शिक्षकेत्तर कर्मियों ने भी बधाई दी।

सभी ने एक स्वर में कहा कि नेहा कुमारी की यह उपलब्धि आने वाले समय में छात्रों और शिक्षकों दोनों को प्रेरणा देगी।

Leave a Comment