



News Desk Supaul:
जिलाधिकारी सुपौल की अध्यक्षता में मंगलवार को टीसीपी भवन, पिपरा में 42- पिपरा विधानसभा क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई।
बैठक में सभी सेक्टर पदाधिकारियों और पुलिस पदाधिकारियों से उनके-अपने मतदान केंद्रों की विस्तृत समीक्षा की गई। इस दौरान विशेष रूप से भेद टोले की स्थिति, विगत चुनावों में हुई हिंसक घटनाएँ, संवेदनशील एवं अति संवेदनशील (क्रिटिकल) मतदान केंद्रों तक पहुँचने हेतु आवश्यक वाहनों की उपलब्धता जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी संबंधित मतदान केंद्रों का लगातार भ्रमण सुनिश्चित करें। ऐसे भेद टोले, जहाँ किसी व्यक्ति या समूह द्वारा किसी विशेष समुदाय को मतदान से डराने या धमकाने की आशंका हो, वहाँ संबंधित व्यक्तियों की पहचान कर उनके विरुद्ध धारा 107 के तहत कार्रवाई की जाए।
बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी सुपौल, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता सुपौल, प्रखंड विकास पदाधिकारी पिपरा, प्रखंड विकास पदाधिकारी किशनपुर, थाना प्रभारी पिपरा तथा थाना प्रभारी किशनपुर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।