सुपौल: भीमपुर में भीषण अगलगी, छह परिवारों के आशियाने राख, हजारों की संपत्ति नष्ट

News Desk Supaul:

जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 7 स्थित आदिवासी टोला में गुरुवार की शाम अचानक लगी आग ने छह परिवारों के सपनों को पलभर में राख कर दिया। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप धारण कर लिया कि छह घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। इस घटना में घरों में रखे अनाज, कपड़े, फर्नीचर, बर्तन सहित आवश्यक दस्तावेज भी नष्ट हो गए। इसके साथ ही एक बाइक, एक साइकिल और एक होंडा मोटर भी आग की चपेट में आकर जल गई।

स्थानीय लोगों के अनुसार, शाम के समय सभी लोग अपने-अपने घर के कामों में व्यस्त थे। तभी अचानक एक घर से उठती लपटें दिखाई दीं। कुछ ही मिनटों में आग ने आस-पास के घरों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने शोर मचाकर लोगों को सतर्क किया और बाल्टी-बाल्टी पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था।

ग्रामीणों ने घटना की सूचना तत्काल भीमपुर थाना को दी। सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों और ग्रामीणों के संयुक्त प्रयास से आग पर नियंत्रण पाया जा सका। लेकिन तब तक सब कुछ राख में तब्दील हो चुका था।

घटना की जानकारी मिलते ही भीमपुर पंचायत के मुखिया रंजन कुमार भारती ने अंचल अधिकारी को फोन कर स्थिति से अवगत कराया। बाद में छातापुर के सीओ राकेश कुमार मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि प्रशासन नुकसान का आकलन कर रहा है और सरकार की ओर से उपलब्ध सभी सहायता पीड़ितों को उपलब्ध कराई जाएगी। सीओ ने यह भी आश्वासन दिया कि राहत और मुआवजा दिलाने में किसी प्रकार की देरी नहीं की जाएगी।

Leave a Comment