सुपौल: एस.आर. शिक्षा सम्राट स्कूल में स्पोर्ट्स मेनिया 2025 का भव्य आयोजन, उत्साह से सराबोर रहा पूरा कैंपस

News Desk Supaul:

जिले के सिमराही नगर पंचायत स्थित एस.आर. शिक्षा सम्राट स्कूल में सोमवार को वार्षिक खेलकूद समारोह ‘स्पोर्ट्स मेनिया 2025’ का शानदार आयोजन किया गया। पूरे दिन खेल भावना, अनुशासन और उत्साह से भरपूर माहौल रहा। विद्यालय परिसर विद्यार्थियों की उमंग और अभिभावकों की तालियों से गूंजता रहा।

मुख्य अतिथियों ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ

समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर प्रणव जायसवाल, विद्यालय के चेयरमैन महादेव मेहता, प्रबंध निदेशिका अल्पना मेहता एवं वार्ड 08 की प्रतिनिधि रिंकू भगत द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर की गई। इसके बाद विद्यालय के विभिन्न हाउस की परेड टीमों ने भव्य गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत किया, जिसे अतिथियों ने सराहा।

378 छात्रों ने लिया हिस्सा, 200 से अधिक हुए सम्मानित

खेलकूद समारोह में इस बार अलग-अलग वर्गों के लिए विविध खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कुल 378 छात्रों ने उत्साहपूर्वक विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी सहभागिता दर्ज कराई, जिनमें से 200 से अधिक छात्रों ने मेडल, ट्रॉफी और शील्ड जीतकर स्कूल का नाम रोशन किया।

सीनियर और जूनियर ग्रुप में हुआ रोमांचक मुकाबला

सीनियर सेक्शन में कबड्डी, वॉलीबॉल, क्रिकेट, टग ऑफ वॉर, स्लो साइकिल रेस, लांग जम्प, चेस, कैरम और रबिक क्यूब जैसे खेलों ने विद्यार्थियों में जोश भर दिया। वहीं जूनियर सेक्शन में स्पून मार्बल रेस, जलेबी रेस, सैक रेस और म्यूजिकल चेयर जैसी प्रतियोगिताओं ने छोटे बच्चों को आकर्षित किया।

टीम गेम्स में सीनियर, जूनियर एवं गर्ल्स कैटेगरी की विजेता टीमों को ट्रॉफी, शील्ड और मेडल्स से सम्मानित किया गया। इसके अलावा व्यक्तिगत प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाले छात्रों को क्रमशः स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक प्रदान किए गए।

प्राचार्य ने बढ़ाया बच्चों का हौसला

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटिव डायरेक्टर एवं प्राचार्य किसलय रवि ने सभी अतिथियों, अभिभावकों तथा कार्यक्रम संचालन में लगे शिक्षकों एवं विद्यालय कर्मियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने पुरस्कार से वंचित रहने वाले प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा— “जीत या हार सफलता का पैमाना नहीं है। असली जीत भागीदारी, टीमवर्क और दोबारा प्रयास करने की लगन में है। हर बच्चे ने अनुशासन, आत्मविश्वास और संकल्प का परिचय दिया है।”

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक गौरव कुमार, आनंद मोहन, सुमन झा, सुबंती लामा, प्रतीका ठाकुर, रमेश मुखिया सहित पूरे स्टाफ ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

दिनभर चले इस वार्षिक खेलकूद समारोह ने बच्चों में प्रतिस्पर्धा, अनुशासन और खेल भावना को नई ऊर्जा दी, जबकि अभिभावकों ने कार्यक्रम की भव्यता एवं व्यवस्था की खूब सराहना की।

Leave a Comment