सुपौल: पुलिस ने 48 घंटे में लूटकांड का किया खुलासा, 63 हजार नकद बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

News Desk Supaul:

जिले के प्रतापगंज थाना क्षेत्र में बीते दिनों घटित लूट की सनसनीखेज घटना का पुलिस ने 48 घंटे में त्वरित कार्रवाई करते हुए सफल उद्भेदन कर लिया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने लूट की गई राशि में से 63 हजार रुपये नकद बरामद करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करने के साथ-साथ अपने अन्य दो साथियों के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है।

वर्ष 2026 के प्रथम दिन थाना परिसर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसडीपीओ वीरपुर सुरेंद्र कुमार ने पूरे घटनाक्रम और पुलिस की कार्रवाई की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना 30 दिसंबर को दिन के करीब ढाई बजे की है। सूर्यापुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 परसा बीरबल निवासी अनिल कुमार रजक राघोपुर से मवेशी बेचकर अपने टेम्पू से घर लौट रहे थे। इसी दौरान जब वे थाना क्षेत्र के तेकुना पंचायत स्थित छिटहा चौक पर पहुंचे, तभी बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने जबरन टेम्पू को रोक लिया और अनिल कुमार रजक से एक लाख तीस हजार रुपये नकद लूटकर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके बाद वीरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया गया। इस टीम में थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के अलावा एसआई पूनम कुमारी, एसआई राजेश्वर कुमार, एसआई सोनू कुमार, एएसआई नीरज कुमार आचार्य सहित तकनीकी शाखा के पदाधिकारी एवं कर्मियों को शामिल किया गया।

एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि गठित एसआईटी ने मानवीय सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर लगातार छापेमारी की। इसी क्रम में पुलिस ने घटना में शामिल एक अपराधी मो. मुन्ना उर्फ मुस्तकीम (35 वर्ष), निवासी मधुरा पश्चिम राजगंज वार्ड संख्या 10, नरपतगंज थाना क्षेत्र, जिला अररिया को गिरफ्तार किया। पुलिस की सख्ती से पूछताछ के दौरान आरोपी ने लूट की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली।

गिरफ्तार अपराधी की निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई राशि में से 63 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। इसके साथ ही आरोपी ने घटना में शामिल अपने अन्य दो साथियों की पहचान भी पुलिस को बताई है। इस मामले में थाना कांड संख्या 267/25 के तहत भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 309(4) के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की गई है।

एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास भी रहा है। उसके खिलाफ जोगबनी थाना में एक, भीमपुर थाना में एक, नरपतगंज थाना में दो तथा छातापुर थाना में एक मामला दर्ज है। उन्होंने थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम, तकनीकी शाखा और अन्य पुलिस कर्मियों की सक्रियता, तत्परता और पेशेवर कार्यशैली की सराहना की।

एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार ने यह भी बताया कि घटना में शामिल अन्य दो फरार अपराधियों की गिरफ्तारी, लूटी गई शेष राशि की बरामदगी, घटना में प्रयुक्त बाइक और हथियार की रिकवरी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही पूरे मामले का पूर्ण खुलासा कर लिया जाएगा।

Leave a Comment