



03

साल 2000 से लेकर साल 2018 तक अभिषेक बच्चन की 12 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई हैं, जिसमें ‘तेरा जादू चल गया’, ‘ढाई अक्षय प्रेम के’, ‘हां मैंने भी प्यार किया है’, ‘मैं प्रेम की दीवानी हूं’. ‘कुछ ना कहो’, ‘लागा चुनरी में दाग’, ‘दिल्ली 6’, ‘रावण’, ‘दम मारो दम’, ‘मनमर्जियां’, रन और ‘एलओसी कारगिल’ शामिल हैं. (फोटो साभार: Instagram@bachchan)