बीच बाजार व्यवसायी पर जानलेवा हमला, दुकान खोलने के दौरान ताबड़तोड़ फायरिंग, मारी गोलियां

सीवान. बिहार में अपराधी पूरी तरह से बेखौफ होते दिख रहे हैं. ताजा मामला सीवान से जहां रघुनाथपुर में बेखौफ अपराधियों ने एक साईकिल व्यवसायी के दुकान पर अंधाधुंध फायरिंग की. अंधाधुंध फायरिंग से बीच बाजार में दहशत का माहौल कायम हो गया. घटना रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बाजार की है. इस गोलीबारी की घटना में साईकिल व्यवसायी सौरभ सिंह को दो गोलियां लगी हैं जिनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.

सीवान सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति देखते हुए उनको गोरखपुर रेफर कर दिया. अपराधियों ने उस वक्त गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया जब रघुनाथपुर बाजार पर साईकिल व्यवसायी सौरभ सिंह अपना दुकान खोल रहे थे. इसी दौरान अपराधियों द्वारा गोलीबारी की घटना कौ अंजाम दिया गया, जिसमें सौरभ को दो गोलियां लगीं. बताया जा रहा है कि 4 की संख्या में आए अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया और ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी.

फायरिंग में अदमापुर निवासी सौरभ सिंह जो कि रघुनाथपुर में साईकिल का व्यवसाय करते हैं जख्मी हो गए. दिनदहाड़े बीच बाजार में हुई गोलीबारी से बाजार में दहशत का माहौल हो गया तो वहीं बीच बाजार में दिनदहाड़े हुई इस गोलीबारी की घटना से पुलिस पर एक बड़ा सवाल खराब हो रहा है. फिलहाल घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है. सीवान में इधर लगातार हो रही गोलीबारी घटना से लोग दहशत में हैं. गौरतलब हो कि एक दिन पहले भी बड़हरिया थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मारकर घायल कर दिया था. सौरभ को किन कारणों से गोली मारी गई है, इसका पता फिलहाल नहीं लग सका है.

Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Crime News, Siwan news

Source link

Leave a Comment