जिस फिल्म के लिए छिदवाए नाक और कान, उसी ने डूबा डाला 300 करोड़, अभी तक सुपरस्टार से फ्लॉप बना हुआ ये मेगास्टार

Aamir Khan Flop Movies: आमिर खान उन सितारों में गिने जाते हैं जो अपनी फिल्म के किरदार में घुसने के लिए कुछ भी कर जाते हैं. वह अपने फिल्म और हर एक किरदार के लिए कई बार रिहर्सल करते हैं, साथ ही हर एक प्रोजेक्ट के लिए एक या दो साल देते हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह पूरी तरह से किरदार में फिट हैं कि नहीं. लेकिन कई बार उनके साथ ऐसा हुआ जब लोगों ने लुक और उनकी फिल्म दोनों को सिरे से नाकार दिया. कुछ ऐसा ही सीन आज से करीब 4 साल पहले उनके साथ हुआ था, जब वह अपनी फिल्म के

01

बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) ने बॉलीवुड की कई हिट फिल्में दी हैं. उनकी कई फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर कई ऐसे रिकॉर्ड बना चुकी हैं, जिसे तोड़ पाना शायद बेहद मुश्किल हो. अगर अफसोस साल 2018 से आमिर खान का हाल बेहद बुरा है. वह अगर सोना भी छू रहे हैं तो वह मिट्टी बन जा रही है. उनके साथ ऐसा करीब 4 साल हो रहा है.

02

जैसा कि आप सभी जानते हैं आमिर खान उन सितारों में गिने जाते हैं जो अपनी फिल्म के किरदार में घूसने के लिए कुछ भी कर जाते हैं. वह अपने फिल्म और हर एक किरदार के लिए कई बार रिहर्सल करते हैं, साथ ही हर हर प्रोजेक्ट के लिए एक या दो साल देते हैं, यह सुनिश्चित करने के लिए कि वह पूरी तरह से किरदार में फिट हैं कि नहीं. लेकिन कई बार उनके साथ ऐसा हुआ जब लोगों ने लुक और उनकी फिल्म दोनों को सिरे नाकार दिया.

03

कुछ ऐसा ही सीन आज से 4 साल पहले हुआ था. जब उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान (Thugs of Hindostan) आई थी. यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आमिर खान के साथ पहली बार आमिताभ बच्चन ने स्क्रीन स्पेस शेयर किया था. फिल्म में कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख लीड रोल में थी.

04

ठग्स ऑफ हिंदोस्तान आमिर खान की डिजास्टर फिल्मों में शामिल है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म 300 करोड़ के बजट में बनी थी. फिल्म में वीएफएक्स और ग्राफिक्स का भरपूर इस्तेमाल किया गया है.इसलिए इससे दर्शकों को काफी उमींदे थीं. लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से असफल साबित हुई थी. फिल्म बेहद मुश्किल हालातों में 150 से ज्यादा करोड़ कमा पाई थी. आईएमबीडी की रिपोट्स की मानें तो इस फिल्म में अपने किरदार फिरंगी मल्लाह के लिए आमिर खान ने अपने कान-नाक तक छिदवा डाले थे. लेकिन वह अपने लुक और फिल्म से दर्शकों को नहीं रिझा पाए थे.

05

बता दें कि इस फिल्म के असफलता के बाद आमिर ने एक बार फिर से  अपनी लाल सिंह चढ्ढा फिल्म से  दर्शकों को रिझाने की कोशिश की लेकिन वह इसमें भी फेल साबित हुए. साल 2020 में लाल सिंह चढ्ढा भी बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई.  आमिर इन दो फिल्मों से बीते 4 सालों से मेगास्टार होते हुए भी फ्लॉफ एक्टर की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. अब देखना होगा कि वह इस फ्लॉप टैग को अपने उपर से कब हटाते हैं.

Source link

Leave a Comment

[democracy id="1"]