नई दिल्ली. तारा सिंह और सकीना यानी सनी देओल और अमीषा पटेल के लिए लोगों का प्यार कैसा है. ये देखने को मिल रहे हैं. साल 2001 में रिलीज हुई ‘गदर: एक प्रेम कथा’ का सीक्वल ‘गदर 2’ जैसे ही रिलीज हुई सिनेमाप्रेमी फिल्म को देखने के लिए टूट पड़े. पहले दिन ‘गदर 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर 40 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. ये आंकड़ा पुरानी ‘गदर’ से कहीं ज्यादा है. सनी देओल के 4 दशक के करियर में ‘गदर 2’ पहली फिल्म ही, जिसका फर्स्ट डे कलेक्शन इतना ज्यादा रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सनी ओपनिंग के मामले में इन 5 सुपरस्टार्स को मात नहीं दे पाए हैं. कौन हैं वो सुपरस्टार्स और कौन सी हैं वो फिल्में आप भी जान लीजिए…