



02

एम्स के आरपी सेंटर फॉर ऑप्थेल्मिक साइंसेज दिल्ली की एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में आंखों की बीमारियां तेजी से बढ़ रही हैं. इनमें मायोपिया, डायबिटिक रेटिनोपैथी, अंधता, कॉमन आई डिसऑर्डर के अलावा पहले से चली आ रहीं बीमारियां जैसे मोतियाबिंद, काला मोतिया, आंखों की रोशनी कम होना, आंखों का कैंसर, रेटिनोब्लास्टोमा, आंखों की सिस्ट आदि शामिल हैं. हालांकि दिल्ली में मौजूद अस्पतालों में इन सभी बीमारियों का एक ही छत के नीचे ट्रीटमेंट होता है.