यात्रियों से परेशान हुई DMRC, पढ़े-लिखे लोगों से मेट्रो ट्रेनों में सफर को लेकर कही ये बात

Delhi Metro Viral Video Passenger: दिल्‍ली मेट्रो ट्रेन जहां लोगों के लिए सुविधाजनक परिवहन है वहीं बहुत से यात्रियों के लिए मुसीबत भी बन चुकी हैं. मेट्रो ट्रेनों में आमतौर पर रोजाना बड़ी संख्‍या में पढ़े-लिखे और दफ्तर जाने वाले लोग ही सफर करते हैं. इतना ही नहीं यात्रियों और सुविधाओं के चलते दिल्‍ली मेट्रो को भारतीय रेलवे के मुकाबले परिवहन का शांत, सभ्‍य, सुरक्षित और शालीन साधन भी माना जाता है लेकिन अब लगता है कि दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) खुद मेट्रो ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों से तंग आ चुकी है. आए दिन मेट्रो ट्रेनों से वायरल हो रहे यात्रियों की अजीबोगरीब हरकतों वाले वीडियोज के बाद अब डीएमआरसी ने एक स्‍टेटमेंट जारी किया है और मेट्रो ट्रेनों में सफर करने वाले सभी लोगों से एक जरूरी अपील की है.

बता दें कि कुछ दिन पहले ही दिल्‍ली मेट्रो स्‍टेशन पर एक यात्री को मास्‍टरबेट करते देखा गया था, उससे पहले मेट्रो ट्रेनों में लड़ती हुई आंटियां, बेहद कम कपड़े पहनकर सफर करती लड़कियां, मेट्रो ट्रेन के फर्श पर बैठकर आपित्तिजनक हरकतें करते लड़के-लड़कियों, लड़ते कांवड़‍ियों और रील्‍स के लिए वीडियो शूट करने के चक्‍कर में भरी मेट्रो में नाचती लड़कियों के कई वीडियोज जमकर वायरल हो चुके हैं. इन्‍हें देखकर न केवल लोग अपने परिवार के साथ मेट्रो ट्रेनों में सफर करने से कतराने लगे हैं, वहीं मेट्रो ट्रेनों में बड़े बुजुर्गों और बच्‍चों को ले जाने में भी शर्म और परेशानी महसूस करने लगे हैं.

ये भी पढ़ें- दिल्‍ली में मौजूद हैं ये बेस्‍ट-5 आई हॉस्पिटल, आसानी से करा सकते हैं आंखों फ्री या सस्‍ता इलाज

Girl's dance video in Delhi Metro

कुछ दिन पहले मेट्रो में एक लड़की का नाचने का वीडियो वायरल हुआ था. सौ.इंस्टाग्राम/pari_sharma2319:

इन्‍हीं घटनाओं में से एक मामले में दिल्‍ली पुलिस ने एक मेट्रो स्‍टेशन पर मास्‍टरबेट करने वाले युवक  को गिरफ्तार कर लिया है. इसकी जानकारी दिल्‍ली मेट्रो ने दी है. डीएमआरसी के अनुसार इस घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद उस व्‍यक्ति की लोकेशन और एंट्री व एक्जिट की डिटेल्‍स निकालकर पुलिस को दी थीं, जिसके बाद उस व्‍यक्ति तक पुलिस पहुंच गई.

हालांकि दर्जनों की संख्या में वायरल हो चुके अजीबोगरीब हरकतों वाले वीडियोज के बाद दिल्‍ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने यात्रियों से निवेदन करते हुए कहा है कि डीएमआरसी परिसर सीसीटीवी की निगरानी में है.और यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा करते समय जिम्मेदारी से आचरण करें.

ये भी पढ़ें- एम्‍स के अंदर बैटरी व्‍हीकल-ऑटो के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, जल्‍द मिल सकती है ये नई सुविधा

Tags: Delhi Metro, Delhi Metro News, Delhi Metro operations

Source link

Leave a Comment

[democracy id="1"]