पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों से की दोस्ती, सोलाना के होशियार सिंह अब तक लगा चुके 40 हजार छायादार पौधे

 रविन्द्र कुमार/झुंझुनूं. झुंझुनूं के सोलाना गांव के एक शख्स ने पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधों से ही दोस्ती कर ली. पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनका ऐसा समर्पण रहा कि सालाना लाखों रुपये खर्च कर वह झुंझुनूं जिले के सार्वजनिक जगहों पर छायादार पौधें लगा रहे है. सोलाना के होशियार सिंह पिछले 10 साल से बढ़ते प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण संरक्षण का काम कर रहे है.उन्होंने अपने खेत की दो बीघा जमीन पर्यावरण संरक्षण को समर्पित कर रखी है. इस जगह से हर साल हजारों पौधे तैयार कर उनको सार्वजनिक जगहों पर लगाया जाता है.

होशियार सिंह ने कहा  कि जब भी श्मशान भूमि में अंतिम संस्कार में जाते थे तो वहांबैठने के लिए छायादार जगह नहीं होने से विचार आया क्यों न इन जगहों पर छायादार पौधे लगाए जाए.फिर ग्लोबल वार्मिंग के बारे में पढ़ा तो जहन में इस समस्या से निपटने का एक मात्र उपाय हरियाली ही समझ में आया.इन्होंने अपने खेत की दो बीघा जमीन में पौधे तैयार कर गांव ढाणियों के सार्वजनिक जगहों पर स्वयं के साधनों से पहुंचाने और लगाने लगे.दूर दराज लगाए गए इन पौधों पर जब कीट या रोग लग जाता है तो उसकी सार संभाल करने भी स्वयं जाते है.उनके इसी पर्यावरण संरक्षण प्रेम की वजह से हर साल पौधे लगाने में लाखों रुपए खर्च हो जाते है.

चालीस हजार से अधिक पौधे लगा चुके
इस बार उनके यहां बरगद, पीपल, नीम, पापड़ी, बकाण जैसे छायादार पौधे निशुल्क वितरण के लिए तैयार हो रहे हैं.होशियार सिंह गांवों में युवाओं की मदद से स्कूल, उप स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक भवन, मुक्तिधाम, कब्रिस्तान, खेल मैदान के साथ-साथ आम रास्तों और खेतों की मेड़ो में करीब चालीस हजार से अधिक पौधे लगावा चुके है. होशियार सिंह ने बताया कि किसी की मृत्यु होने पर दाह संस्कार में जाने पर सबसे बड़ी समस्या यह आती थी कि श्मशान घाटों में छांव नहीं मिलती थी,तो उन्होंने यह बीड़ा उठाया कि जिले के जितने भी शमशान घाट हैं उनमें वह पौधारोपण करेंगे. आज लगभग गांव मेंयुवाओं के सहयोग से श्मशान घाट में वह फ्री में पौधे लगवा चुके है. साथ में ही उन्होंने कहा कि किसी भी गांव से कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक जगह पर पौधे लगाने के लिए ले जा सकता है. बस शर्त यही है कि उन पौधों की देखरेख करें ताकि वह पौधे जीवित बच सकें.

Tags: Jhunjhunu news, Local18, Rajasthan news

Source link

Leave a Comment

[democracy id="1"]