सुपौल: नीचे गुजरती है ट्रेन, ऊपर तार पर झूलकर मजदूर करते रहते हैं कार्य, दुर्घटना को दे रहा है आमंत्रण

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

दुर्घटना को आमंत्रण देती यह तस्वीर सुपौल जिले के छातापुर होल्ड के समीप का है। जहां नीचे से पटरी पर ट्रेन गुजरती रहती है और ऊपर तार पर झूलकर मजदूर कार्य करते रहते हैं। जबकि हल्की सी चूक होने पर यहां दुर्घटना घट सकती है। बाबजूद इसके इस दिशा में कोई समुचित पहल नहीं की जा रही है।

बताया जा रहा है कि विद्युत रेल इंजन के लिए पटरी के किनारे इलेक्ट्रिफिकेशन के कार्य में मजदूर लगे हुए हैं। मालूम हो कि हाल ही में ललितग्राम से फारबिसगंज के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है। और जब तब विद्युतीकरण का कार्य पूरा नहीं हो जाता तब तक फिलहाल इस मार्ग में डीजल से संचालित इंजन चल रही है। यही कारण है की द्रुत गति से विद्युतीकरण का कार्य किया जा रहा है ताकि जल्द इस मार्ग में बिजली से संचालित रेल इंजन को दौड़ाया जा सके। लेकिन इस कार्य में लगे मजदूर दुर्घटना को आमंत्रण देते नजर आ रहे हैं।

यह तस्वीर छातापुर होल्ड का है। जहां नीचे से पटरी पर तेज गति से ट्रेन गुजर रही है और ऊपर में तार पर झूलते हुए मजदूर कार्य में लगे हैं। जान जोखिम में डालकर मजदूर बिजली का तार और उसका कंपोनेंट लगाने के कार्य करने में लगे हुए हैं। बिना किसी सेफ्टी के एक तार पर खड़े होकर मजदूर दूसरे तार को हाथ से पकड़कर कार्य कर रहे हैं। जो बड़ी दुर्घटना को आमंत्रण दे रहा है। खास बात यह है कि नीचे से कई ट्रेन ललितग्राम से फारबिसगंज के बीच गुजरती रहती है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]