रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
जिले के पिपरा थाना क्षेत्र के थुमहा बाजार में बुधवार को ग्रामीणों ने संदेह होने पर एक युवक को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। जब जांच की गई तो उक्त युवक के पास से करीब तीन दर्जन छोटे छोटे पुड़िया बरामद किए गए। जिसमें स्मैक जैसा प्रतीत होने वाला नशीला सामान था। लोगों ने आरोप लगाया है कि उक्त युवक स्मैक का पुरिया बेचने का काम करता है, हालांकि ग्रामीणों के सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 पुलिस की टीम ने उक्त युवक को पकड़कर अपने साथ थाने लेकर चली गई है। बताया गया कि ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए युवक के पास से करीब तीन दर्जन छोटा छोटा पुड़िया भी बरामद किया गया है। जिसमे स्मैक जैसा प्रतीत होने वाला सामान था। इस पूरे घटना क्रम का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने सोसल मीडिया पर भी वायरल कर दिया है। जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।
मौके पर मौजूद डायल 112 पुलिस पप्पू कुमार ने बताया की ग्रामीणों के द्वारा उक्त युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया है। जिसके पास कुछ पुड़िया भी बरामद किया गया है जिसमे स्मैक जैसा दिखने वाला सामान है। फिलहाल इस मामले की जांच में पिपरा पुलिस जुट गई है। पिपरा थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि आरोपी थाना क्षेत्र के अमहा पंचायत के तेतराही वार्ड 10 निवासी आशुतोष आनंद पास से 32 पैकेट कुल 05.65 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। मामले की जांच की जा रही है, गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।