रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल
सुपौल जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में स्वास्थ्य विभाग का समीक्षात्मक बैठक की गई। जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सुपौल जिला को निदेशित किया गया कि वे अपने-अपने स्वास्थ्य संस्थान में आने वाले सभी बुखार एवं सर्दी के मरीजों का टी0बी0 जॉच कराते हुए दिये गये लक्ष्य को पुरा करना सुनिश्चित करेंगे।
जिलाधिकारी ने परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत् सभी को निदेशित किया कि राज्यस्तर से दिये गये लक्ष्य को इस पखवाड़ा में प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। स्वास्थ्य संस्थानों में होने वाले सभी प्रसव पूर्व जॉच के समय ही गर्भवती महिलाओं को आई0एफ0ए0 का टैबलेट उपलब्ध करना सुनिश्चित करेंगे। सदर अस्पताल, सुपौल के एस0एन0सी0यू0 वार्ड में रेफर बच्चों को रेफर से पूर्व ही उच्च स्वास्थ्य संस्थान में उनके लिए बेड हेतु वार्त्ता कर लेने का निदेश दिया गया। टेलीमेडिसीन के तहत हब में कार्यरत चिकित्सक जो कम मरीजों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराते है उन्हें हर-हाल में लक्ष्य के अनुरुप चिकित्सकीय परार्मश उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। सभी हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर राज्य द्वारा निर्धारित किये गये 151 प्रकार के दवा को हर हाल में मरीजों को उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को ससमय पोर्टल पर अपलोड करने का निदेश दिया गया। सभी नवजात शिशू को 0 डोज टीकाकरण से अच्छादित करने का निदेश दिया गया। सदर अस्पताल, सुपौल में कम से कम 100 मरीजों को प्लास्टर की सुविधा मुहैया कराने का निदेश दिया गया। अनिमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के सफलता हेतु शिक्षा विभाग एवं आई0सी0डी0एस0 के साथ समन्वय स्थापित कर एक बैठक करने का निदेश दिया गया। कुछ प्रखंडों के द्वारा उनके स्वास्थ्य संस्थान में बी0एस0एन0एल0 का नेट कार्य नहीं करने की शिकायत पर उन्हें जिस कम्पनी का वहॉ नेट कार्य करता हो उसका नेट लेने का निदेश दिया गया।
उक्त अवसर पर सिविल सर्जन, सुपौल, जिला परियोजना प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, सुपौल, सभी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे।