न्यूज डेस्क सुपौल:
जिले के राघोपुर थाना क्षेत्र के सिमराही नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 4 निवासी रामप्रसाद साह के घर में गुरुवार की रात्रि अचानक आग लग गई। आग लगने से एक घर सहित घर में रखा फर्नीचर, अनाज, बर्तन, कपड़ा आदि जलकर राख हो गया। हालांकि लोगों ने घटना की सूचना दमकल विभाग के कर्मियों को भी दिया, लेकिन दो घंटे बाद जबतक दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची, तबतक लोगों ने आग पर किसी तरह से काबू पा लिया था।
जानकारी देते पीड़ित गृहस्वामी रामप्रसाद साह ने बताया कि वे लोग करीब 11 बजे तक खाना खाकर सो गए थे, करीब पौने बारह बजे रात में आग की लपटें व गर्म हवा से उनलोगों की नींद खुली तो देखा कि आग लगी हुई है। इसके बाद उन्होंने हो हल्ला कर आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दिया। जिसके बाद आसपास के लोगों ने अथक परिश्रम करते हुए करीब दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक घर सहित घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। पीड़ित ने बताया कि इस अगलगी की घटना में हजारों रुपये की क्षति का अनुमान है। पीड़ित ने बताया कि इस संबंध में उन्होंने राघोपुर थाना तथा अंचल कार्यालय में भी आवेदन देकर सूचित किया है।
वही इस घटना के बाद वार्ड नम्बर 4 की पार्षद कविता देवी, भाजपा नेता उमेश गुप्ता, दिलीप पूर्वे, भरत साह, पंकज गुप्ता आदि लोगों ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त किया तथा जिलाधिकारी से मांग किया कि राघोपुर में अविलंब एक दमकल की गाड़ी दिया जाए ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की दुर्घटना होती है तो आग बुझाने हेतु बाहर से गाड़ी न मंगाना पड़े।
इधर, स्थानीय लोगों ने कहा कि राघोपुर में दमकल की गाड़ी नही रहने की वजह से प्रखंड क्षेत्र में जब भी अगलगी की घटना होती है तो जब तक बाहर से गाड़ी मंगाया जाता है तब तक आग अपना विकराल रूप ले लेता है और आग पर समय से काबू नही पाया जाता है। जिस वजह से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।