न्यूज डेस्क सुपौल:
भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा में स्नातक पार्ट 2 एवं पार्ट 3 की परीक्षा शनिवार से ही शुरू हो चुकी है। इस क्रम में जिले के केएन डिग्री कॉलेज राघोपुर में परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में चल रही है। परीक्षा के तीसरे दिन 6 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यहां एलएनएमएस महाविद्यालय वीरपुर का परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। स्नातक पार्ट एवं पार्ट 3 की परीक्षा 8 जून से 4 जुलाई तक चलेगी।
इस दौरान विश्वविद्यालय द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक प्रो रामानन्द सिंह ने कहा कि जहां बिहार के कुछ विश्वविद्यालय में स्नातक पार्ट 2 एवं पार्ट 3 का फॉर्म भराया जा रहा है वहीं बीएन मंडल विश्वविद्यालय में पार्ट 2 एवं पार्ट 3 की परीक्षा नियमित सत्र के अनुसार चल रही है। कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विमलेंदु शेखर झा के कड़ी महेनत का ही परिणाम है कि कम ही समय मे विश्वविद्यालय में सुधार हो रहा है।
वहीं महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य-सह- केन्द्राधीक्षक प्रो प्रमोद कुमार ने कहा कि इस केन्द्र पर छात्रों के उपयोग हेतु सभी सुविधाएं की समुचित व्यवस्था की गई है। कहा कि महाविद्यालय परिवार कदाचार मुक्त परीक्षा के संचालन हेतु कृत संकल्पित है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो सुरेश चौधरी ने बताया कि आज परीक्षा के तीसरे दिन प्रथम पाली में राजनीतिक विज्ञान एवं मनोविज्ञान विषय की परीक्षा हुई जिसमें कुल 222 परीक्षार्थी उपस्थित और 4 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। वहीं द्वितीय पाली में जूलॉजी, बॉटनी, केमेस्ट्री, फिजिक्स, गणित विषय की परीक्षा हुई जिसमें कुल 293 परीक्षार्थी उपस्थित और 2 अनुपस्थित रहे।
परीक्षा संचालन में प्रो रामकुमार कर्ण, प्रो राधारमण यादव, प्रो देवनारायण पंडित, प्रो संजय चौधरी, प्रो एयूब, प्रो रामचंद्र यादव, प्रो बचनेश्वर यादव, प्रो प्रणव कुमार, प्रो विश्वनाथ पांडे सहित महाविद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिका एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी शामिल रहे।