सुपौल पुलिस को मिली बड़ी सफलता, हाइवा से 292 पेटी विदेशी शराब पुलिस ने किया बरामद

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

बिहार में शराब बंदी है लेकिन शराब के अवैध कारोबारी विभिन्न जुगाड़ के सहारे आज भी शराब के अवैध कारोबार को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे। इस बीच सुपौल पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जदिया पुलिस ने हाइवा ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद किया है।

दरअसल, शराब के अवैध कारोबारी हाइवा ट्रक से गिट्टी के नीचे छुपा कर ले जा रहा था शराब, पुलिस ने हाइवा ट्रक से 292 पेटी 50 बोतल से कुल करीब 2603.955 लीटर विदेशी शराब बरामद किया है। यह मामला जदिया थाना क्षेत्र का है। जहां जदिया थाना क्षेत्र में जदिया पुलिस ने NH 327 ई पर सघन वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हाइवा ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया है।

एसपी शैशव यादव ने यह जानकारी देते हुए कहा कि जदिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर NH 327 ई पर वाहन चेकिंग अभियान शुरू की। वाहन चेकिंग के दौरान एक हाइवा को रोकने का इशारा किया गया लेकिन पुलिस को देखते ही चालक हाइवा ट्रक को लेकर भागने लगा। जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे खदेड़ कर हाइवा ट्रक को रोका गया। बताया गया कि इस बीच अंधेरा का लाभ उठाकर हाइवा चालक हाइवा छोड़कर फरार होने में सफल रहा। लेकिन जब हाइवा की जांच की गई तो हाइवा पर गिट्टी के नीचे छुपा कर ले जा रहे भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की गई। बताया गया कि गिट्टी के नीचे से करीब 292 पेटी 50 बोतल शराब बरामद की गई है। जिसमे कुल करीब 2603.955 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई है। एसपी शैशव यादव ने बताया कि इस मामले में बैकवर्ड और फोरबर्ड लिंकेज पर अनुसंधान की जा रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]