सुपौल: कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन के राघोपुर स्टेशन पर ठहराव की मांग को लेकर भाजपा शिष्टमंडल ने सौंपा ज्ञापन

न्यूज डेस्क सुपौल:

कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन की समय सारणी में राघोपुर स्टेशन पर ठहराव न होने के कारण, स्थानीय यात्रियों और जनप्रतिनिधियों में असंतोष देखा जा रहा है। इसी को लेकर सोमवार की शाम को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक शिष्टमंडल ने स्टेशन अधीक्षक, राघोपुर को ज्ञापन सौंपा और ट्रेन के ठहराव की मांग की। यह ज्ञापन मंडल रेल प्रबंधक समस्तीपुर, रेल मंत्री भारत सरकार, और महाप्रबंधक पूर्व मध्य रेल, हाजीपुर के नाम सौंपा गया।

इस दौरान शिष्टमंडल ने अपनी मांग में कहा कि राघोपुर और उसके आस-पास के क्षेत्रों के लोग बड़ी संख्या में इस ट्रेन का उपयोग करते हैं, और यहां पर ठहराव न होने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने यह भी तर्क दिया कि इस स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव होने से आसपास के ग्रामीण इलाकों के यात्रियों को सीधा लाभ होगा, जो अक्सर लंबी दूरी की यात्रा के लिए इस मार्ग पर निर्भर रहते हैं।

भाजपा शिष्टमंडल ने न केवल कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन, बल्कि अन्य महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों का भी राघोपुर स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की। उनका कहना था कि राघोपुर क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है, और यहां के यात्रियों की संख्या में भी वृद्धि हो रही है। ऐसे में ट्रेनों का ठहराव बढ़ाना स्थानीय लोगों के लिए सुविधाजनक होगा।

ज्ञापन सौंपने वाले भाजपा के शिष्टमंडल में पार्टी की महिला जिलाध्यक्ष विनीता देवी, जिला उपाध्यक्ष सचिन माधोगड़िया, बैद्यनाथ भगत, रिंकू भगत, प्रमोद साह, मयंक गुप्ता, दिलीप पूर्वे, मंटू पंसारी, बसंत भगत और आशीष चौधरी शामिल थे। उन्होंने स्टेशन अधीक्षक से इस मामले को उच्च अधिकारियों के समक्ष तुरंत उठाने की अपील की, ताकि यात्रियों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो सके।

वहीं शिष्टमंडल ने यह भी कहा कि राघोपुर स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव बढ़ाने से इस क्षेत्र का आर्थिक और सामाजिक विकास भी होगा, क्योंकि इससे व्यापार और पर्यटन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]