



न्यूज डेस्क सुपौल:
प्रगति यात्रा पर CM नीतीश कुमार कल सुबह सुपौल आने वाले हैं। जहां वे सदर प्रखंड के बकौर पंचायत स्थित वार्ड नं 5 परसौनी गाँव का निरीक्षण करेंगे। इसको लेकर परसौनी गाँव मे तैयारी जोड़ शोर से तैयारी चल रही है। गाँव के तमाम योजनाओं को चकाचक किया जा है। सड़क, बिजली, पानी, नाला से लेकर स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों को दुरुस्त कर दिया गया है। गाँव के पोखर को जीर्णोद्धार कर खूबसूरत तरीके से घाट को सुसज्जित किया गया है, CM नीतीश कुमार के आगमन को लेकर गाँव मे हो रहे युद्ध स्तर पर काम से गाँव वालों में खुशी का ठिकाना नहीं है। गाँव के नजदीक ही हेलीपैड बनाया गया है जहां सुबह करीब 11 बजे CM कुमार हेलीकॉप्टर से आएंगे। बताया गया है कि CM नीतीश कुमार सुपौल में करोड़ों के कई योजनाओं का शिलान्यास और उदघाटन करेंगे।

जानकारी देते हुए पिपरा विधायक रामविलास कामत ने कहा कि CM नीतीश कुमार का सुबह 11 बजे सुपौल के बकौर में आगमन है। जिसके बाद वे बकौर पंचायत के वार्ड नं 5 में योजनाओं का शिलान्यास उद्घाटन और गाँव का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद CM नीतीश कुमार हेलीकॉप्टर से त्रिवेणीगंज जाएंगे जहां योजनाओं का शिलान्यास करेंगे फिर त्रिवेणीगंज से सड़क मार्ग से पिपरा आएंगे जहां पिपरा में योजनाओं का शिलान्यास करेंगे उसके बाद सड़क मार्ग से ही सुपौल जाएंगे। जहां सुपौल में सुधा डेयरी प्लांट का निरीक्षण करेंगे उसके बाद सुपौल के टाउन हॉल का निरीक्षण और उद्घाटन करेंगे वहीं नियुक्ति पत्र भी CM नीतीश कुमार वितरित करेंगे और फिर उसके बाद समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे।

बताया गया कि सुपौल में CM नीतीश कुमार करीब 158 विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और करीब 52 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। बताया गया कि CM नीतीश कुमार करीब तीन सौ करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे।
