सुपौल: त्रिवेणीगंज में फाइनेंस कर्मी को अपराधियों ने मारी गोली, अस्पताल में भर्ती, पुलिस जांच में जुटी

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के मलहनमा में सोमवार देर शाम अज्ञात अपराधियों ने एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी को गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह हमला उस समय हुआ जब अन्नपूर्णा माइक्रो फाइनेंस कंपनी के त्रिवेणीगंज शाखा में कार्यरत डेवलपमेंट ऑफिसर नाथुन रविदास (31 वर्ष) अपने कार्यालय लौट रहे थे।

बताया जा रहा है नाथुन रविदास कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र के जयनगर के निवासी हैं। सोमवार को वे गणेशपुर से ऋण से संबंधित कागजात भरकर अपनी कंपनी के कार्यालय वापस लौट रहे थे। इसी दौरान मलहनमा वार्ड नंबर-8 के बघला जरेला सड़क मार्ग पर पहले से घात लगाए तीन अज्ञात अपराधियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। जब उन्होंने अपनी बाइक नहीं रोकी तो पल्सर बाइक पर सवार अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें घेर लिया।

अपराधियों ने पहले उनकी मोटरसाइकिल की चाबी और मोबाइल छीनकर फेंक दिया। उन्हें संदेह था कि फाइनेंस कर्मी कलेक्शन के पैसे लेकर लौट रहे हैं। लेकिन जब उन्हें कुछ भी नगद नहीं मिला तो अपराधियों ने उनका मोबाइल टैब भी छीनकर फेंक दिया और वहां से जाने लगे। हालांकि, कुछ ही देर बाद अपराधी वापस लौटे और अचानक गर्दन पर गोली मार दी, जिससे नाथुन रविदास गंभीर रूप से घायल हो गए।

इलाज के लिए किया गया रेफर

गोली लगने के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल कर्मी को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की जानकारी मिलते ही त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपिन कुमार और थाना अध्यक्ष पुलिस बल के साथ अस्पताल पहुंचे। उन्होंने घायल कर्मी से पूछताछ कर आवश्यक जानकारी जुटाई और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है।

एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए जांच जारी है। पुलिस इस घटना को लूट की असफल कोशिश के तौर पर देख रही है, क्योंकि फाइनेंस कर्मी से लूटपाट नहीं हो सकी थी।

Leave a Comment