सुपौल: त्रिवेणीगंज में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: शराब और कफ सिरप का जखीरा बरामद, तस्कर फरार

न्यूज डेस्क सुपौल:

जिले के त्रिवेणीगंज पुलिस ने शनिवार को लक्ष्मीनियां वार्ड 12 निवासी धीरेन्द्र मेहता उर्फ टीनू के घर छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब और कोडीन युक्त कफ सिरप बरामद किया। गुप्त सूचना के आधार पर हुई इस कार्रवाई में तस्कर मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी शुरू कर दी है।

एसडीपीओ विभाष कुमार ने बताया कि धीरेन्द्र मेहता उर्फ टीनू अपने घर से ही अवैध शराब और नशीले कफ सिरप का कारोबार कर रहा था। शनिवार को सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसमें अपर थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एसआई तनुजा कुमारी, मनीष कुमार और पीटीसी सन्नी कुमार शामिल थे।

छापेमारी के दौरान पुलिस ने टीनू के घर से सफेद प्लास्टिक के 15 बोरों में भरी रॉयल ग्रीन और इंपीरियल ब्लू ब्रांड की कुल 222 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की। इसके अलावा पशु शेड से पीले रंग के 9 बोरों में भरे कुल 1737 बोतल कोडीन युक्त कफ सिरप भी जब्त किए गए।

बरामद शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 3.10 लाख रुपये और कफ सिरप की कीमत 2.61 लाख रुपये आंकी गई है। एसडीपीओ ने बताया कि जब्त माल को विधिसम्मत तरीके से सील कर दिया गया है और फरार आरोपी की तलाश जारी है।

उन्होंने यह भी कहा कि कोडीन कफ सिरप क्षेत्र में “सूखा नशा” के रूप में युवाओं में तेजी से फैल रहा है, जो अत्यंत चिंताजनक है। पुलिस लगातार ऐसे मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रही है।

Leave a Comment

[democracy id="1"]