सुपौल: राघोपुर में बीस सूत्री की समीक्षात्मक बैठक: विकास योजनाओं, समस्याओं और समाधान पर हुई विस्तृत चर्चा, राघोपुर में मतदाता सूची से 11,144 नाम हटाये गए

न्यूज डेस्क सुपौल:

राघोपुर प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में सोमवार को प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति (बीस सूत्री) की समीक्षात्मक बैठक बीस सूत्री अध्यक्ष डॉ. कमल प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी, बीस सूत्री सदस्य, प्रखंड प्रमुख फिदा हुसैन, बीडीओ ओमप्रकाश, प्रक्षिशु बीडीओ प्रवीण कुमार, अंचलाधिकारी रश्मि प्रिया, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. दीपनारायण, सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक की शुरुआत महिला संवाद पर चर्चा से हुई। बैठक में जानकारी देते हुए बीडीओ ओमप्रकाश ने बताया कि जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्माण को लेकर अब इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी का ही शपथ पत्र अनिवार्य होगा। बताया कि आधार कार्ड निर्माण का कार्य ब्लॉक में फिर से शुरू हो चुका है। पेंशन योजनाओं के लाभार्थियों के लिए हर वर्ष ई-केवाईसी अनिवार्य होगी, जो ब्लॉक परिसर में ही की जाएगी। बीडीओ ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत नए भुगतान पर फिलहाल रोक है, हालांकि 2025-26 वित्तीय वर्ष की पहली और दूसरी किस्त भेज दी गई है। कुछ लाभार्थियों के खाते में राशि नहीं पहुंचने की शिकायत पर बीडीओ ने कहा कि ऐसे लोगों को चिन्हित कर समाधान किया जाएगा। मतदाता सूची पुनरीक्षण पर बीडीओ ओमप्रकाश ने जानकारी दी कि राघोपुर प्रखंड में पहले 1,61,409 मतदाता थे, जिनमें से 11,144 नाम हटाए गए हैं। इनमें 340 की मृत्यु, 836 आंशिक रूप से बाहर, 5,424 स्थायी रूप से बाहर और 1,851 दोहरी प्रविष्टि के मामले शामिल हैं। जिनका नाम कट गया है, वे 1 से 31 अगस्त तक अपने बीएलओ के माध्यम से नाम जुड़वा सकते हैं।

वही अंचलाधिकारी रश्मि प्रिया ने बताया कि भूमिहीनों को जमीन आवंटन को लेकर हमारे पास आवंटन है, लेकिन विक्रेता की कमी के कारण परेशानी हो रही है।

स्वास्थ्य विभाग समीक्षा में परमानंदपुर उप स्वास्थ्य केंद्र के संचालन पर चर्चा हुई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपनारायण राम ने बताया कि केंद्र चालू है और एएनएम बैठती हैं, लेकिन सदस्यों ने आरोप लगाया कि एएनएम मुश्किल से 2 घंटे ही उपस्थित रहती हैं। डॉ दीपनारायण राम ने बताया कि रेफरल अस्पताल राघोपुर में आंखों की जांच शुरू हो चुकी है और जल्द ईसीजी सुविधा भी चालू होगी। बैठक में सदस्यों ने रेफरल अस्पताल में हो रहे जांच के समय सारणी को लेकर आपति जताई, जिस पर चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि अस्पताल में स्टाफ की कमी के कारण 24 घंटे जांच संभव नहीं है। राधानगर उप स्वास्थ्य केंद्र के 11 बजे खुलने की शिकायत पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि सुबह 9 बजे तक केंद्र खुलना अनिवार्य है। डॉ दीपनारायण ने बताया कि आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण के लिए आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से विभिन्न स्थानों पर कैंप आयोजित किए जा रहे हैं।

जानकारी देते हुए मनरेगा के अधिकारी ने बताया कि बीस सूत्री की पिछली बैठक से अब तक 300 लेबर कार्ड राघोपुर प्रखंड में बने हैं। राशन कार्ड निर्माण को लेकर चर्चा हुई। बैठक में किसानों से जुड़े मुद्दों में क्षति पूर्ति के लिए ऑनलाइन या ब्लॉक में आवेदन करने की सलाह दी गई। एलएस रूपम कुमारी ने बताया कि आईसीडीएस विभाग के अंतर्गत प्रखंड के 30,000 बच्चों में से अब तक 12,274 बच्चों का ही केवाईसी पूरा हुआ है।

हर घर नल जल योजना पर चर्चा के दौरान पता चला कि अब तक 87 टोले कनेक्शन से वंचित हैं। जिस पर विभाग के पदाधिकारी ने बताया कि छूटे हुए टोले में कार्य शुरू कर दिया गया है और 15 सितंबर तक सभी पंप चालकों को भुगतान भेज दिया जाएगा।

बैठक में बीस सूत्री सदस्यों ने बताया कि नवसृजित प्राथमिक विद्यालय बरमोतरा परमानंदपुर भवनहीन है, जबकि भवन निर्माण हेतु राशि उपलब्ध है। इस पर शिक्षा विभाग के अधिकारी ने आश्वासन दिया कि आगे पत्र लिखकर कार्रवाई की जाएगी। वहीं बैठक में शिक्षा विभाग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा के दौरान कुछ 10+2 विद्यालयों में बिना कौशल विकास में रजिस्ट्रेशन के नामांकन लेने की शिकायत सामने आई, जबकि डीएम का आदेश है कि बिना रजिस्ट्रेशन नामांकन न लिया जाए। इस।पर भी चर्चा किया गया। बीस सूत्री सदस्य शशि प्रसाद सिंह ने सहरसा 12 आरडी में सुलिस गेट की कमी से 2,000 एकड़ भूमि में सिंचाई बाधित होने का मुद्दा उठाया। बीस सूत्री सदस्य मो अखलाख ने बताया कि मुरलीगंज शाखा नहर में 18 आरडी से 23 आरडी तक एक भी भीसी में पानी नही दिया गया है। जिस कारण परमानंदपुर पंचायत के 4 वार्ड के किसान पटवन हेतु परेशान है। प्रखंड प्रमुख फिदा हुसैन ने रामविसनपुर से राघोपुर सीमा तक भीसी जाम के कारण जल निकासी रुकने और किसानों को पटवन में हो रही दिक्कत की बात कही, जिस पर विभाग ने बताया कि इसका प्राक्कलन बनाकर भेजा जा चुका है।

बैठक में बैंक अधिकारियों की अनुपस्थिति पर भी कड़ी नाराजगी व्यक्त की गई। बीडीओ ने बताया कि सूचना देने के बावजूद बैंक प्रतिनिधि उपस्थित नहीं हुए।

मौके पर बीस सूत्री उपाध्यक्ष आलोक चौधरी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी शिल्पा कुमारी, राजस्व पदाधिकारी आकांक्षा मिश्रा, परमानंदपुर मुखिया मो अखलाख, राघोपुर थाना के एसआई गौरीशंकर, बीस सूत्री सदस्य भरत सिंह, रंभा देवी, शशि प्रसाद सिंह समेत कई जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]