News Desk Supaul:
जिले के राघोपुर प्रखंड के करजाईन मध्य विद्यालय मैदान में गुरुवार को आयोजित एक विशाल जनसभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में जोरदार चुनावी प्रचार किया। जनसभा की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष कमल प्रसाद यादव ने की। मंच पर निर्मली सीट से एनडीए प्रत्याशी अनिरुद्ध प्रसाद यादव, बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री सह छातापुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह बबलू, सांसद दिलेश्वर कामत, झंझारपुर सांसद रामप्रीत मंडल, पूर्व विधायक उदय प्रकाश गोइत, लखन ठाकुर समेत कई एनडीए नेताओं की उपस्थिति रही।

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि 2005 से पहले का बिहार भय और भ्रष्टाचार का प्रतीक था, जहाँ महिलाएं शाम ढलने के बाद घर से निकलने से डरती थीं, लेकिन आज नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में कानून व्यवस्था सुदृढ़ हुई है और महिलाएं सुरक्षित महसूस करती हैं।
उन्होंने कहा, “लालू प्रसाद यादव के 15 वर्षों के शासन में मात्र 97,000 लोगों को नौकरी मिली, जबकि नीतीश कुमार के नेतृत्व में 20 वर्षों में 12.30 लाख युवाओं को रोजगार मिला। यह इस बात का प्रमाण है कि एनडीए सरकार ने रोजगार सृजन पर लगातार काम किया है।”

बिजली व्यवस्था पर बोलते हुए सम्राट चौधरी ने कहा कि “एक समय ऐसा था जब लोग बिजली के लिए तरसते थे, लेकिन आज बिहार के 2 करोड़ 14 लाख घरों तक बिजली का कनेक्शन पहुँच चुका है, और 125 यूनिट मुफ्त बिजली देने की सुविधा सरकार दे रही है।”
सड़कों की स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, लालू जी के राज में बिहार की सड़कें ओमपुरी के गाल जैसी ऊबड़-खाबड़ थीं, जबकि आज राज्य की सड़कें चमकदार और सुगम हैं। पहले पटना से सुपौल आने में 10 से 12 घंटे लगते थे, अब मात्र 3 से 4 घंटे में सफर पूरा हो जाता है।

केंद्र सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए सम्राट चौधरी ने कहा, “राजीव गांधी कहा करते थे कि जब दिल्ली से 100 रुपये भेजे जाते हैं तो जनता तक सिर्फ 15 रुपये पहुंचते हैं, लेकिन आज मोदी और नीतीश की सरकार में हर एक पैसा सीधे लोगों के खाते में पहुंचता है। अब न कोई बिचौलिया है, न कोई भ्रष्टाचार।”
जनसभा में उन्होंने लोगों से एनडीए उम्मीदवार अनिरुद्ध प्रसाद यादव और नीरज कुमार बबलू को भारी मतों से विजयी बनाने की अपील करते हुए कहा कि “नीतीश कुमार और सम्राट चौधरी के हाथों को मजबूत करें ताकि बिहार के विकास की रफ्तार और तेज हो सके।”

सभा में एनडीए गठबंधन के हजारों कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों की भारी भीड़ उमड़ी रही, जो लगातार “सम्राट चौधरी जिंदाबाद, नीतीश कुमार अमर रहें” के नारों से गूंजती रही। पूरे मैदान में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला।

बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने जनसभा के बाद शक्ति प्रदर्शन करते हुए विशाल रोड शो किया। निर्मली के करजाइन बाजार से शुरू हुआ यह रोड शो छातापुर के बीरपुर तक गया। उनके साथ PHED मंत्री व भाजपा प्रत्याशी नीरज कुमार सिंह मौजूद रहे। जगह-जगह लोगों ने फूल-मालाओं और जयकारों से स्वागत किया। भीड़ में भारी उत्साह देखा गया। सम्राट चौधरी ने जनता से भाजपा व NDA प्रत्याशियों के पक्ष में मतदान की अपील की और कहा—”बिहार में विकास की गंगा बहाने के लिए स्थिर सरकार जरूरी है।”







