Lok Sabha Elections 2024 Date: लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का हुआ ऐलान, आदर्श आचार संहिता लागू, जानें बिहार में कब-कब डाले जाएंगे वोट

न्यूज डेस्क पटना:

चुनाव आयोग ने शनिवार को लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने चुनाव के तिथियों की घोषणा करते हुए कहा कि सभी एजेंसियों से राय लेने के बाद यह निर्णय लिया गया है। मुख्य चुनाव आयुक्त के अनुसार, देश भर में सात चरण में चुनाव होंगे। 19 अप्रैल से 7 चरणों में लोकसभा चुनाव 2024 होंगे, जिसका अंतिम चरण 1 जून होगा। बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में वोट डाले जाएंगे। 19 अप्रैल को पहले चरण का मतदान होगा। दूसरा चरण 26 अप्रैल, तीसरा चरण 07 मई, चौथा चरण 13 मई, पांचवा चरण 20 मई, छठा चरण चुनाव 25 मई और सातवें चरण का चुनाव एक जून को होगा। इसके बाद मतगणना 4 जून को होगा। इसको लेकर खास तैयारी की गई है। उन्होंने कहा कि चुनावी खर्चे पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। चुनाव आयोग के अनुसार, इस बार चुनाव में 96.8 करोड़ से अधिक लोग वोट डालेंगे। बिहार के संवेदनशील जिलों को लेकर चुनाव आयोग विशेष अलर्ट है। वहीं, अगिआंव विधानसभा सीट पर सांतवें चरण में उपचुनाव भी होंगे। इसकी घोषणा चुनाव आयोग ने की है।

बता दें कि बिहार निर्वाचन आयोग के अनुसार, प्रदेश में कुल 7 करोड़ 64 लाख मतदाता हैं। इनमें से 29 लाख पुरुष मतदाता और 3 करोड़ 64 लाख महिला मतदाता हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में 9.26 लाख युवा मतदाता पहली बार मतदान करेंगे।

वहीं, पिछली बार के चुनाव में बिहार के नतीजों में एनडीए (बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी) को बड़ी जीत मिली थी। 40 लोकसभा सीटों में 39 सीटें जीत ली थी। जबकि महागठबंधन को केवल किशनगंज की एक सीट पर ही कामयाबी मिल पाई थी जो कांग्रेस ने जीती थी।

जाने बिहार में कब-कब और कहां है चुनाव

• बिहार में पहले चरण में 4 सीटों औरंगाबाद, गया, नवादा और जमुई में चुनाव होगा, जहां19 अप्रैल को मतदान होना है.
• दूसरे चरण में 5 सीटों किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, बांका और भागलपुर में चुनाव होगा, जहां 26 अप्रैल को मतदान होना है.
• तीसरे चरण में 5 सीटों झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा और खगड़िया में चुनाव होगा, जहां 7 मई को मतदान होना है.
• चौथे चरण में 5 सीटों दरभंगा, मुंगेर, बेगूसराय, उजियारपुर और समस्तीपुर में चुनाव होगा, जहां 13 मई को मतदान होना है.
• पांचवें चरण में 5 सीटों सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण, हाजीपुर और मुजफ्फरपुर में चुनाव होगा, जहां 20 मई को मतदान होना है.
• छठे चरण में 8 सीटों वाल्मीकिनगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, सीवान, गोपालगंज और महाराजगंज में चुनाव होगा, जहां 25 मई को मतदान होना है.
• अंत में सातवें और आखिरी चरण में 8 सीटों नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम, काराकाट और जहानाबाद में चुनाव होगा, जहां 1 जून को मतदान होना है. वहीं 4 जून को मतगणना की प्रक्रिया की जाएगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]