सुपौल: सिमराही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनसभा को किया संबोधित, विरोधियों पर जमकर बरसे

रिपोर्ट: अमरेश कुमार|सुपौल

जिले के सिमराही स्थित लखीचंद साहू उच्च विद्यालय के मैदान में गुरुवार को एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत के पक्ष में एक जनसभा आयोजित की गई। जिसमे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, पूर्व उप सभापति हारुण राशिद, निर्मली विधायक दिलेश्वर कामैत, पिपरा विधायक रामविलास कामैत सहित कई अन्य नेता शामिल हुए। जनसभा की अध्यक्षता जदयू सुपौल के जिलाध्यक्ष राजेंद्र यादव ने की।

जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। इस दौरान सीएम ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि उन लोगो ने कोई काम नहीं किया है, उनके पास कोई मुद्दा नही है सिर्फ अनर्गल बयानबाजी देते रहते है। कुछ लोग सिर्फ बोलते है लेकिन कोई काम करते नहीं है और हमलोग सभी के लिए करते है। कहा कि हमलोग पूरे बिहार को अपना परिवार मानते हैं।

उन्होंने कहा कि, 2005 के पहले बिहार की स्थिति क्या थी किसी से छुपी नहीं है। लोग शाम को घर से बाहर नहीं निकलते थे। कहा कि कुछ लोग अपने पत्नी बेटा बेटी को सेट करने में लगे हैं उन लोगों के लिए उनका परिवार ही सबकुछ है। उन्हें बिहार के लोगों से कोई मतलब नहीं है। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार अपने संबोधन में कांग्रेस पर हमलावर रहे उन्होंने कहा कि कांग्रेस वाले आजकल कहते फिरते हैं कि जाति आधारित गणना कराएंगे, ये लोग खाली बोलते हैं हमने तो बिहार में जाति आधारित गणना कराया, जिसमें एससी, एसटी, पिछड़ा, अति पिछड़ा की संख्या बढ़ी थी, लेकिन इन्हें सिर्फ 50 प्रतिशत का हिस्सा मिलता था जिसे हमने बढ़ाकर 65 प्रतिशत कर दिया। इसके अलावे केंद्र के द्वारा दस प्रतिशत अपर कास्ट को दिया जा रहा है, इस तरह कुल मिलाकर अब 75 प्रतिशत आरक्षण कर दिया गया है। जिससे अब लोगों को फायदा मिल रहा है। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अपने कार्यों की उपलब्धियों को गिनाते हुए लोगों से एनडीए उम्मीदवार दिलेश्वर कामैत को वोट देने की अपील की।

वहीं ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने परिवारवाद पर जमकर हमला बोला और कहा इससे समाज का काम कम और परिवार का काम ज्यादा हो रहा है।

वहीं जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी मंत्री ने लोगों से दिलेश्वर कामैत को वोट देने हेतु अपील किया। उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से देश तरक्की कर रहा है उस से पूरी दुनिया अचंभित है।

इस मौके पर एनडीए के कई नेता और कार्यकर्ता शामिल हुए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]