प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज दरभंगा दौरा: AIIMS शिलान्यास और नई रेलवे परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन, 15000 करोड़ की देंगे सौगात

न्यूज डेस्क दरभंगा:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज, 13 नवंबर, बुधवार को बिहार के दरभंगा के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे, जिनका उद्देश्य राज्य के स्वास्थ्य और परिवहन ढांचे को मजबूती देना है। प्रधानमंत्री के इस दौरे से मिथिलांचल क्षेत्र को खास लाभ मिलने की उम्मीद है।

दरभंगा AIIMS का शिलान्यास

प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले दरभंगा के शोभन बाईपास स्थित AIIMS के शिलान्यास स्थल पर पहुंचेंगे। यह दरभंगा AIIMS 750 बेड की क्षमता वाला राज्य का दूसरा AIIMS होगा, जो 187 एकड़ में फैला होगा। इस अस्पताल का निर्माण मिथिलांचल और आसपास के क्षेत्रों के करीब 8 करोड़ लोगों को उच्च-स्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेगा।

दरभंगा AIIMS प्रोजेक्ट को वर्ष 2019-20 में मंजूरी दी गई थी, और इसके पूरा होने से राज्य के स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा। AIIMS में अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं, विशेष रोग उपचार केंद्र, और चिकित्सा शिक्षा के लिए संसाधन उपलब्ध होंगे। इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद, राज्य के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूसरे शहरों में नहीं जाना पड़ेगा, जिससे समय और धन की भी बचत होगी।

रेलवे परियोजनाओं का उद्घाटन

दरभंगा AIIMS के शिलान्यास के बाद, प्रधानमंत्री मोदी वर्चुअली तीन नए रेलवे स्टेशनों और एक नई रेलवे बाईपास लाइन का उद्घाटन करेंगे। इन रेलवे स्टेशनों के नाम काकरघाटी, दरभंगा बाईपास हॉल्ट, और शीसो हैं। इसके अलावा, 389 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित दरभंगा रेलवे बाईपास लाइन का भी उद्घाटन किया जाएगा।

इस बाईपास लाइन का निर्माण पिछले 4 सालों से चल रहा था, और अक्टूबर 2022 से मार्च 2023 के बीच भूमि अधिग्रहण और निर्माण कार्य पूरा हुआ। इस नई लाइन से क्षेत्र में रेल यातायात में सुधार आएगा, दरभंगा रेलवे स्टेशन पर भीड़ कम होगी, और ट्रेनों को घूमकर जाने की समस्या का समाधान होगा। इसका फायदा यह होगा कि दिल्ली और मुंबई जाने वाली ट्रेनों का लगभग 4-5 घंटे का समय बचेगा।

यात्री सुविधाओं में सुधार

दरभंगा रेलवे बाईपास लाइन और नए स्टेशनों के जुड़ने से जयनगर, निर्मली, और सरायगढ़ से दिल्ली-मुंबई जाने वाली ट्रेनों के यात्रियों के लिए यात्रा का समय घट जाएगा। सांसद गोपाल जी ठाकुर के अनुसार, इन नई परियोजनाओं से यात्रियों की सुविधाएं बेहतर होंगी और क्षेत्र में आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

पीएम मोदी इन सड़कों का करेंगे शिलान्यास

इसके अलावा, पीएम मोदी अररिया-बहादुरगंज और बहादुरगंज-गलगलिया में बनने वालीं सड़क का भी शिलान्यास करेंगे। यह सड़क दो चरणों में बनेगी – पहले चरण में किशनगंज के गलगलिया से बहादुरगंज के बीच 49 किलोमीटर लंबी सड़क 766 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी, जबकि दूसरे चरण में किशनगंज के बहादुरगंज से अररिया के बीच 45 किलोमीटर लंबी सड़क 780 करोड़ 32 लाख रुपये की लागत से बनेगी।

आधारशिला से इन योजनाओं को लगेगा पंख:

पीएम मोदी दरभंगा से पूरे उत्तर बिहार के विकास के लिए नींव रखेंगे। इसमें एम्स का निर्माण करीब 1700 करोड़ की राशि से की जाएगी। दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, सीतामढ़ी और शिवहर में सीजीडी परियोजना बीपीसीएल को 3638 करोड़ की लागत से कराई जाएगी। बरौनी में नई बेटूमेन इकाई की स्थापना 300 केटीपीए क्षमता वाली 3638 करोड़ की लागत से तैयार की जाएगी। इसके अतिरक्त, 495 करोड़ की लागत से रामनगर से रोसड़ा तक 40 किमी की दो लेन पक्की सड़क, 353 करोड़ की लागत से 24 किमी में एनएच 131 का सुधारीकरण किया जाएगा।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव

पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किया गया है। 12 नवंबर की रात 12:00 बजे से 13 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक शोभन मोड़ से बाइपास होते हुए शहर में बड़ी और कॉमर्शियल वाहनों की एंट्री बंद रहेगी। 13 नवंबर को सुबह 6 बजे से दिन के 3 बजे तक दो पहिया और चार पहिया वाहन दिल्ली मोड़ से होकर शहर में प्रवेश करेंगे। सभा स्थल आने वाले वाहनों को शोभन मोड़ से बाइपास होते हुए सभा स्थल तक जाने की अनुमति होगी।

Leave a Comment

[democracy id="1"]