काफ़ी पिछड़ा होने के बावजूद भी नहीं मिल रहा है सुढ़ी वर्ग को कोई आरक्षण, 8 जून को सामूहिक रूप से रखेंगे सरकार के पास मांग – डॉ वरुण

न्यूज डेस्क सुपौल:

बिहार प्रदेश में वैश्य वर्ग को 56 उपजातियां में विभाजित किया गया है, जिसमें सुढ़ी जाति की काफ़ी संख्या है, लेकिन मौजूदा समय मे सुढ़ी वर्ग हर प्रकार से उपेक्षित है। ये बातें मंगलवार को पटना जाने के क्रम मे सिमराही बाजार में एक कार्यक्रम में अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन (बिहार) के राष्ट्रीय संयोजक डॉ. वरूण कुमार ने सुपौल जिला के वैश्य बंधुओ के बीच उपस्थित होकर सम्बोधन में कहा। बताया कि यही सुढ़ी वर्ग पश्चिम बंगाल में अनुसूचित जाति के वर्ग में शामिल है और झारखंड प्रदेश में अत्यंत पिछड़े वर्ग में शामिल है, लेकिन बिहार प्रदेश में सुढ़ी वर्ग को किसी प्रकार का कोई आरक्षण अथवा कोई राजनितिक या सामाजिक लाभ नहीं मिल पा रहा है। इसी कारण इस वर्ग के लोग बिहार प्रदेश मे काफ़ी संख्या मे होने के बावजूद भी अब तक काफी पिछड़े हुए हैं। इसी मद्देनजर अखिल भारतीय सूढ़ी (वैश्य) संगठन (बिहार) के बैनर तले राष्ट्रीय संयोजक डॉ. वरूण कुमार के नेतृत्व में 8 जून को बापू सभागार पटना में सूढ़ी अधिकार महासम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

कोशी प्रमंडल के संयोजक सुनील नायक के नेतृत्व में सिमराही बाजार में देबू महासेठ के निज आवास पर हुई बैठक मे सुढ़ी संगठन के प्रदेश स्तर के अधिकारियो ने भी आगामी सुढ़ी महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपनी बाते रखी। प्रमंडल अध्यक्ष सुनील नायक ने बताया कि सूढ़ी जाति को अत्यंत पिछड़ा वर्ग अनुसूची-1 में शामिल करने एवं सामाजिक, शैक्षणिक, आर्थिक और राजनीति में उचित हिस्सेदारी की मागें को लेकर पूरे बिहार प्रदेश के सुढ़ी वर्ग के लोग लाखो की संख्या में पटना पहुंच कर सरकार के समक्ष अपनी बातों को रखेंगे। बैठक में उपस्थित प्रदेश के राष्ट्रीय संयोजक डॉ वरूण कुमार, सह संयोजक सुनील गड़ाई, प्रदेश कोषाध्यक्ष बिष्णु प्रसाद महतो, प्रदेश प्रवक्ता पप्पू कुमार नायक, अवधेश भगत, नवल बाबू, राजेश कुमार को स्थानीय लोगो के द्वारा माला पहनाकर सम्मानित किया गया। इसके अलावे आखिल भारतीय सुढ़ी (वैश्य) संगठन के सुपौल जिला संयोजक दिलीप पूर्वे, सह संयोजक विकास आनन्द, संतोष प्रधान, बिष्णुदेव महतो, तारकेश्वर प्रधान, बिष्णु महतो, पंकज कुमार, कोषाध्यक्ष कमलेश प्रधान, दीपक राऊत, नवीन कुमार नायक, हरिओम कुमार, बबलू महतो, मीडिया प्रभारी रंजीत महासेठ बैठक में उपस्थित रहे और सभी ने एक स्वर से कहा कि सूढ़ी अधिकार महासम्मेलन बापू सभागार पटना में हम सभी पहुंचेंगे और इस सुढ़ी अधिकार महासम्मलेन को सफल करेंगे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]