



न्यूज डेस्क पटना:
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने आज, 25 मार्च 2024 को कक्षा 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इस वर्ष कुल 86.50% परीक्षार्थी सफल हुए हैं। बिहार बोर्ड पिछले कुछ वर्षों से देश में सबसे पहले इंटर का परिणाम जारी करने वाला बोर्ड बना हुआ है।
तीनों संकायों में पास प्रतिशत
- विज्ञान (Science) – 89.66%
- कला (Arts) – 82.75%
- वाणिज्य (Commerce) – 94.77%
- कुल पास प्रतिशत – 86.50%
टॉपर्स की सूची
विज्ञान संकाय (Science)
- प्रिया जायसवाल (पश्चिम चंपारण) – 484 अंक
- आकाश कुमार (अरवल) – 480 अंक
- रवि कुमार (पटना) – 478 अंक
कला संकाय (Arts)
- अंकिता कुमार और साकिब साह (संयुक्त रूप से) – 473 अंक
- अनुष्का कुमारी और रुबैया फातिमा – 471 अंक
- तीन छात्र संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर – 470 अंक
वाणिज्य संकाय (Commerce)

परीक्षा और रिजल्ट की प्रमुख बातें
- बिहार बोर्ड ने 12वीं की परीक्षाएं 1 फरवरी से 15 फरवरी 2024 तक दो पालियों में आयोजित की थीं।
- परीक्षा समाप्त होने के मात्र 40 दिनों के भीतर परिणाम घोषित कर दिए गए।
- कुल 12.80 लाख से अधिक छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे।
- सबसे अधिक परीक्षार्थी विज्ञान संकाय से थे, जिसकी संख्या 6.33 लाख से अधिक थी।
- बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि यह लगातार सातवां साल है जब बिहार बोर्ड ने पूरे देश में सबसे पहले इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम घोषित किया है।
रिजल्ट कहां देखें?
जो छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अपना परिणाम बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं:
- biharboardonline.bihar.gov.in
- रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और रोल कोड की आवश्यकता होगी।
छात्र अपने मार्कशीट का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं और बाद में अपने स्कूल से अंक पत्र और प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल हुए छात्रों को बधाई! जो छात्र असफल हुए हैं या अपने अंकों से संतुष्ट नहीं हैं, वे स्क्रूटनी (Rechecking) के लिए आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, जिन छात्रों को कम्पार्टमेंटल परीक्षा देनी होगी, उनके लिए जल्द ही अधिसूचना जारी की जाएगी।