



News Desk Patna:
बिहार में शिक्षकों की बहाली को लेकर लंबे समय से इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि राज्य में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) के माध्यम से शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE 4) का आयोजन किया जाएगा। इस परीक्षा के जरिए 27,910 पदों पर नियुक्ति होगी।
कब होगी परीक्षा?
शिक्षा मंत्री ने जानकारी दी कि BPSC TRE 4 परीक्षा 16 दिसंबर से 19 दिसंबर 2025 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के परिणाम 20 जनवरी से 24 जनवरी 2026 के बीच घोषित कर दिए जाएंगे। हालांकि, अभी तक बीपीएससी की ओर से इस संबंध में आधिकारिक अधिसूचना (Official Notification) जारी नहीं हुई है।
पहले होगी एसटीईटी परीक्षा
शिक्षा मंत्री ने स्पष्ट किया कि TRE 4 से पहले एसटीईटी (STET) परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- ऑनलाइन आवेदन: 8 सितंबर से 16 सितंबर 2025 तक लिए जाएंगे।
- परीक्षा तिथि: 4 अक्टूबर से 25 अक्टूबर 2025 तक।
- परिणाम घोषित: 1 नवंबर 2025 तक।
इसके बाद ही 16 दिसंबर 2025 से BPSC TRE 4 परीक्षा शुरू होगी।
अभ्यर्थियों में उत्साह
बिहार में शिक्षक नियुक्तियों का इंतजार काफी समय से किया जा रहा था। कई बार परीक्षाओं और बहाली प्रक्रिया में देरी होने से अभ्यर्थियों में नाराज़गी भी रही थी। लेकिन अब सरकार की घोषणा के बाद उनमें उत्साह देखने को मिल रहा है।
आवेदन प्रक्रिया जल्द
शिक्षा मंत्री ने कहा कि BPSC TRE 4 के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत जल्द शुरू होगी। आवेदन की पूरी जानकारी और विस्तृत दिशा-निर्देश बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अधिसूचना जारी होने के बाद उपलब्ध होंगे।