सुपौल : भपटियाही में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन: विपक्ष पर जमीन के बदले नौकरी का आरोप, कोसी-मेची लिंक व जनकल्याण योजनाओं पर जोर

News Desk Supaul:

निर्मली विधानसभा क्षेत्र के बीएन इंटर कॉलेज भपटियाही में गुरुवार को आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार सरकार के कई मंत्रियों, सांसदों और विधायकों ने विकास कार्यों की उपलब्धियों को गिनाते हुए भविष्य की योजनाओं की घोषणा की।

कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री बिजेंद्र यादव

रेल परियोजना और कोसी-मेची लिंक पर जोर

ऊर्जा व योजना विकास मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि जल्द ही एक नई रेल परियोजना की शुरुआत होगी। यह रेल लाइन निर्मली से रक्सौल होते हुए सीतामढ़ी होकर गोरखपुर तक जाएगी। उन्होंने कहा कि इस परियोजना पर काम की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। मंत्री ने बताया कि कोसी-मेची लिंक परियोजना विकास की नई दिशा देने वाली साबित होगी। विजेंद्र यादव ने कहा कि सुपौल जिले में देश का पांचवां एसएसबी सेंटर खोला गया है। इसके अलावा, सुपौल जिले के बकौर में एशिया महादेश का सबसे बड़ा पुल बन रहा है, जो इलाके के विकास में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने यह भी कहा कि निर्मली विधानसभा क्षेत्र में चार राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए गए हैं।

अतिथियों को माला पहनाते कार्यकर्ता

किसानों और मजदूरों को हो रहा फायदा

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि कोसी तटबंध के भीतर देश के अन्य राज्यों से लोग आकर ककड़ी और खीरा की खेती करते हैं और किसानों को इसके लिए मुआवजा भी मिलता है। पंजाब-हरियाणा से आए मजदूर यहां से सब्जियां देश के विभिन्न बाजारों में भेजते हैं। सड़कों के निर्माण से बांस की खरीद-बिक्री भी बढ़ी है, जिससे किसानों की आय में वृद्धि हो रही है।

मंच पर मौजूद नेता व कार्यकर्ता

जीवेश मिश्रा बोले – लालटेन युग खत्म, एलईडी वाला बिहार

नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में बिहार में तेज़ी से विकास हुआ है। उन्होंने कहा कि बिहार में अब लालटेन का युग समाप्त हो चुका है और यह राज्य एलईडी लाइट वाला आधुनिक बिहार बन चुका है। उन्होंने कहा कि राज्य में 125 यूनिट मुफ्त बिजली मिलने से गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों का बिजली बिल खत्म हो गया है। साथ ही वृद्धा पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है। महिलाओं को रोज़गार के लिए 10 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई है और हर वर्ग को शौचालय योजना का लाभ मिला है।

कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री जीवेश मिश्रा

सांसद दिलेश्वर कामत का हमला

सुपौल सांसद दिलेश्वर कामत ने लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि जब वे रेल मंत्री थे, तब रेलवे में नौकरी के बदले जमीन लेने का काम किया गया। जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोज़गार को बढ़ावा देने वाली योजनाओं से जनता को लाभान्वित किया है। उन्होंने कहा कि सभी स्कूलों में शिक्षकों की कमी दूर की गई और नए भवन भी बनाए गए हैं।

सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओ की भीड़

विधायकों और सांसदों के बयान

  • बाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुशवाहा ने दावा किया कि 2025 विधानसभा चुनाव में एनडीए 225 से अधिक सीटें जीतकर फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार बनाएगा।
  • निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश कुमार के कार्यकाल में साइकिल योजना, छात्रवृत्ति योजना जैसी योजनाओं से शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव आया है।
  • पिपरा विधायक रामविलास कामत ने कहा कि सुपौल से पिपरा होते हुए त्रिवेणीगंज-सरायगढ़-निर्मली-दरभंगा के बीच बड़ी रेल लाइन परियोजना शुरू की गई है। उन्होंने बताया कि अब कोसी तटबंध के भीतर हर खेत तक बिजली पहुंच चुकी है और बिहार का बजट 24 हजार करोड़ से बढ़कर 3.17 लाख करोड़ रुपये हो गया है।
  • बनमनखी विधायक कृष्ण कुमार ऋषि ने कहा कि राज्य के हर क्षेत्र में विकास हुआ है। पूर्णिया में एयरपोर्ट का निर्माण भी इसी दिशा में एक बड़ा कदम है।
  • त्रिवेणीगंज विधायक वीणा भारती ने 2025 फिर से नीतीश का नारा देते हुए कहा कि 2025 में बिहार NDA की पुनः सरकार बनाये ताकि ऐसे ही बिहार हमेशा विकास की राह पर आगे बढ़ता रहे।

सम्मेलन में गूंजा ‘डबल इंजन सरकार’ का नारा

एनडीए नेताओं ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार ने बिहार में चौमुखी विकास को गति दी है। ऊर्जा, सड़क, स्वास्थ्य, शिक्षा से लेकर कृषि और रोजगार तक, हर क्षेत्र में योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचा है।

सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताओ की भीड़

सम्मेलन में राष्ट्रीय लोक मोर्चा प्रदेश सचिव चंदन भारती, जदयू प्रदेश महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष भारती मेहता, हम के श्रमिक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके दत्ता, भाजपा प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सचिन माधोगड़िया, बैद्यनाथ भगत, लोजपा (R) प्रदेश पंचायती राज प्रकोष्ठ महिला अध्यक्ष इंदिरा देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष नरेंद्र ऋषिदेव, जदयू जिलाध्यक्ष राजेन्द्र यादव, भाजपा निवर्तमान जिलाध्यक्ष रामकुमार राय, हम जिलाध्यक्ष चक्रधर ऋषिदेव, रालोजपा जिलाध्यक्ष धर्मपाल कुमार, पूर्व विधायक लखन ठाकुर, उदय गोईत, जदयू अतिपिछड़ा जिलाध्यक्ष किशन मंडल, जदयू महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष पूनम देवी, भाजपा निर्मली विधानसभा प्रभारी सुमन चंद सहित विधानसभा क्षेत्र के सभी पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष उपस्थित थे।

Leave a Comment