अररिया में बंधन बैंककर्मी से लूटकांड का खुलासा, दो कट्टा,13 कारतूस और लूटी 11 हजार 500 रूपये के साथ शहाबुद्दीन गिरफ्तार

न्यूज़ डेस्क अररिया: अररिया की भरगामा थाना पुलिस ने दो दिन पहले बंधन बैंक कर्मचारी से हथियार के बल पर कलेक्शन वाली 30 हजार 500 रूपये लूटकांड मामले का खुलासा कर लिया है। मामले में पुलिस ने सूचना और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना में शामिल मो.शहाबुद्दीन को छर्रापट्टी से गिरफ्तार किया।पुलिस ने इसके पास से लूटी गई 11 हजार 500 रूपये और घटना में प्रयुक्त दो देशी कट्टा और 13 जिंदा कारतूस बरामद किया है।अररिया एसपी अशोक कुमार सिंह ने अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी।घटना में शामिल एक अन्य अपराधी के बारे में जानकारी होने की बात करते हुए उनकी गिरफ्तारी के लिए विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी करने की बात कही।गिरफ्तार मो.शहाबुद्दीन शातिर अपराधी है और इनके खिलाफ भरगामा सहित बनमनखी थाना में नौ संगीन मामले दर्ज हैं।भरगामा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार के नेतृत्व में छापेमारी में एसआई अजीत चौधरी, संजय कुमार सिंह, शबनम हजाम, प्रवेज अहमद, पीटीसी गौरीशंकर यादव एवं सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे।

उल्लेखनीय हो कि 05 सितंबर के दोपहर दिनदहाड़े चरैया के पास सुनसान जगह पर बंधन बैंककर्मी प्रकाश साह का पीछा कर दो हथियार बंद बदमाशो ने हथियार का भय दिखाकर कलेक्शन किया हुआ 30 हजार 500 रूपये लूट लिया था।मामले में पीड़ित बंधन बैंक कर्मी प्रकाश साह के द्वारा भरगामा थाना में प्राथमिकी कांड संख्या 268/23 दिनांक- 05.10.2023 भादवि की धारा 392 के अंतर्गत दर्ज करवाया था।घटना के बाद से पुलिस ने तकनीकी और वैज्ञानिक अनुसंधान का सहारा लेना शुरू किया और इसी आधार पर शहाबुद्दीन को हथियार,कारतूस और नगर 11 हजार 500 रूपये के साथ गिरफ्तार किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]